Budget Impact Stocks 2025: इन शेयरों में दिख सकती है सरपट रैली, रखें नजर
आज बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कुछ शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. आइए आपको इन सेक्टर्स के साथ-साथ शेयरों के बारे में बताने वाले हैं.
budget impact stocks2025 Image Credit: freepik
budget impact stocks2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना आठवां बजट प्रस्तुत करेंगी. इस बार के बजट को लेकर आम जनता, निवेशकों और उद्योगों की उम्मीदें काफी बढ़ी हुई हैं. बाजार भी इस विशेष शनिवार को खुला है. जिससे निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है. आइए जानते हैं कि विभिन्न सेक्टर इस बजट से क्या उम्मीद कर रहे हैं और किन कंपनियों को इसका सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है.
रेलवे सेक्टर
- हाई-स्पीड रेल परियोजनाएं, विद्युतीकरण और आधुनिकीकरण पर जोर.
- रेलवे मंत्रालय के बजटीय समर्थन में 15-18 फीसदी की वृद्धि की संभावना.
- इन कंपनियों पर दिख सकता है असर: RVNL, BEML, IRFC, IRCON, TITAGARH
डिफेंस सेक्टर
- “मेक इन इंडिया” के तहत स्वदेशी उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा.
- स्वदेशी रक्षा निर्माण और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अधिक बजट.
- इन कंपनियों पर दिख सकता है असर: Bharat Electronics, Bharat Dynamics, Hindustan Aeronautics, Mazagon Dock, Cochin Shipyard
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर
- कैपिटल एक्पेंडिचर में 10-12 फीसदी की वृद्धि की संभावना (₹12.3 लाख करोड़ तक).
- सड़कों, रेलवे, ऊर्जा, और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में निवेश बढ़ेगा.
- इन कंपनियों पर दिख सकता है असर: L&T, KNR Constructions, Ahluwalia Contracts, Ultratech Cement, Ambuja Cements, JK Cement, ACC
रियल एस्टेट और अफोर्डेबल हाउसिंग
- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत सब्सिडी योजना की वापसी संभव.
- होम लोन ब्याज पर कर छूट की सीमा बढ़ सकती है.
- इन कंपनियों पर दिख सकता है असर: Oberoi Realty, DLF, Anant Raj, Godrej Properties, PNB Housing, AAVAS Financiers
रिन्यूएबल एनर्जी
- 2030 तक 500 GW क्षमता के लक्ष्य को पाने के लिए भारी निवेश की जरूरत.
- सौर और पवन ऊर्जा में अधिक सरकारी सहायता की संभावना.
- इन कंपनियों पर दिख सकता है असर: Adani Green Energy, SW Solar, NTPC, Tata Power
सेमीकंडक्टर सेक्टर
- स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए टैक्स में छूट और PLI योजना का विस्तार.
- अनुसंधान और विकास में निवेश बढ़ाने के लिए कर छूट.
- इन कंपनियों पर दिख सकता है असर: ABB, Kaynes Technology, CG Power, Dixon Technologies
फार्मा और हेल्थकेयर
- स्वास्थ्य बजट में 2.5-3 फीसदी वृद्धि की उम्मीद.
- हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST में कटौती और आयकर छूट सीमा बढ़ने की उम्मीद.
- इन कंपनियों पर दिख सकता है असर: Sun Pharma, Cipla, Lupin, Dr. Reddy’s, Apollo Hospitals, Fortis Healthcare
FMCG और ऑटोमोबाइल
- टैक्स में राहत और ग्रामीण विकास कार्यक्रमों से मांग बढ़ सकती है.
- दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बिक्री में उछाल संभव.
- इन कंपनियों पर दिख सकता है असर: HUL, Godrej Consumer, Tata Consumer, Dabur, M&M, Hero Motocorp, Escorts, VST Tillers
फर्टिलाइजर सेक्टर
- पीएम-किसान योजना और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की संभावना.
- उर्वरक सब्सिडी बढ़ने से कृषि क्षेत्र को राहत मिल सकती है.
- इन कंपनियों पर दिख सकता है असर: Chambal Fertilisers, FACT, GNFC, GSFC, Paradeep Phosphates
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.