रियल्टी शेयरों में बंपर तेजी, Godrej Properties 3 फीसदी से ज्यादा उछला

आज के कारोबार में रियल्टी शेयरों में गजब की तेजी देखी जा रही है. कारोबार के दौरान Godrej Properties के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखने को मिल रही है. आइए इस इंडेक्स में शामिल बाकी के शेयरों का हाल जानते हैं.

आज Godrej properties के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई थी लेकिन सेकेंड हाफ जाते-जाते बाजार ने अच्छी रिकवरी की है. आज के कारोबार में रियल्टी शेयरों में गजब की तेजी देखी जा रही है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स के आज ( 1 बजकर 49 मिनट पर ) 1.99 फीसदी की तेजी देखी गई थी. इस इंडेक्स में शामिल 10 शेयरों में 7 शेयरों में तेजी वहीं 3 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. कारोबार के दौरान Godrej Properties के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखने को मिल रही है. आइए आपको इस इंडेक्स में शामिल बाकी के शेयरों का हाल बताते हैं.

शेयर का नामओपेन
(रुपये में)
हाई
(रुपये में)
लो
(रुपये में)
करेंट भाव
(रुपये में)
बदलाव
( फीसद में)
वॉल्यूम52W हाई (रुपये में)52W लो (रुपये में)
GODREJPROP2,790.652,878.002,763.802,869.103.356,50,7073,402.701,825.80
LODHA1,254.451,316.801,246.001,294.653.3123,99,7581,649.95844.25
DLF828841.7822.25840.752.1621,40,387967.6623.2
PHOENIXLTD1,656.251,724.601,651.101,686.651.848,23,2172,068.501,071.00
OBEROIRLTY2,014.002,053.901,993.902,040.951.674,18,3262,089.901,268.15
PRESTIGE1,634.701,676.601,615.901,675.001.485,64,3992,074.80953.45
BRIGADE1,252.001,255.001,225.301,245.950.4160,8031,453.10771.6
MAHLIFE495.6499.35491.1494.65-0.051,15,854678.8453.1
RAYMOND1,653.801,668.901,621.451,624.50-1.051,44,8693,496.001,325.00
SOBHA1,661.851,686.001,639.701,646.80-1.3390,3642,155.35854.37
सोर्स– NSE, समय– 1 बजकर 45 मिनट

इसे भी पढ़ें- बिकवाली के बीच विदेशी निवेशकों का इन सस्ते शेयरों पर आया दिल, कीमत 50 रुपये से भी कम

Godrej Properties में आई शानदार तेजी

आज Godrej Properties में शानदार तेजी देखी जा रही है. आज, दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर इसके शेयरों को 3.35 फीसदी की तेजी के साथ 2,869.10 रुपये पर ट्रेड करते देखा गया था . इस शेयर ने पिछले एक साल में 51 फीसदी का मुनाफा दिया है. एक साल के रेंज में इस शेयर ने 1,825.80 रुपये का लो और 3,402.70 रुपये का हाई लगाया था.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.