Vodafone Idea के शेयर खरीदें, बेचें या एवरेजिंग करें, क्‍या है एक्सपर्ट की राय?

वोडाफोन आईडिया (VI) बाजार के टॉप ट्रंडिंग स्टॉक्स में शामिल है. फिलहाल, Vodafone Idea share Price इसके 52 वीक के लो एंड के आसपास है. अपर साइड से एंट्री करने वाले कई इन्वेस्टर अब इसमें फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं. वहीं, बहुत से लोग एंट्री की योजना बना रहे हैं. मौजूदा स्थिति में Vodafone Idea के शेयर को लेकर जानते हैं एक्सपर्ट की राय क्या है.

वोडाफोन इससे पहले भी इंडस टावर में अपनी हिस्सेदारी बेच चुकी है. Image Credit: Photos Credit: Getty Images

Vodafone Idea share Price फिलहाल इसके 52 वीक यानी एक साल के निचले स्तर के आसपास है. गुरुवार को भी इसमें 1.47% की गिरावट आई है. वोडाफोन आइडिया (VI) के फ्री फ्लोट शेयरों की संख्या करीब 25.19 अरब है. इसके अलावा एवरेज वॉल्युम 54.26 करोड़ है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी बड़ी संख्या में लोग इस कंपनी के शेयर में ट्रेड कर रहे होंगे. हालांकि, यह बात अलग है कि पिछल 8 क्वार्टर से कंपनी लगातार लॉस में है.

इस साल कितना गिरा

Vodafone Idea का 52 वीक लो 7.58 रुपये है. गुरुवार को इसका शेयर 8.16 रुपये पर बंद हुआ. आज का हाई 8.29 रुपये रहा, जबकि लो 8.02 रुपये रहा. 52 हाई 19.18 रुपये है. इस साल 1 जनवरी से अब तक इसमें 53% की गिरावट आ चुकी है. 1 जनवरी, 2024 को यह 17 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

छोटा शेयर बड़ा मुनाफा

वोडाफोन आइडिया में हर दिन बड़ी मात्रा में ट्रेड होता है. इसकी वजह से इसमें जरा सी हलचल से निवेशकों को नफा-नुकसान होने लगता है. यही वजह है कि बहुत से निवेशक मौजूदा गिरावट को इस स्टॉक में एंट्री के लिए अच्छा डिस्काउंट समझ रहे हैं. वहीं, अपर साइड से एंट्री करने वाले कई इन्वेस्टर अब इसमें फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं.

क्या है एक्सपर्ट की राय

एंजल वन के राजेश भोसले Vodafone Idea में एंट्री को लेकर कहते हैं कि यह एक ट्रेडिंग स्टॉक है. इसमें शार्ट टर्म में फटाफट रिटर्न मिलता है. ऐसे में ट्रेडिंग करने वालों के लिए यह एक अच्छा स्टॉक हो सकता है. लेकिन, जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए, क्योंकि यह स्टॉक छोटे-छोटे सायकल में ऊपर चढ़ता है और फिर नीचे आ जाता है. इस तरह इसमें लॉन्ग टर्म में कोई खास मुनाफा नहीं होता है.

7 रुपये पर मजबूत सपोर्ट

फरवरी में भी वोडाफोन आईडिया 7 रुपये तक गिरा था, यहां से बाउंस बैक होकर यह काफी ऊपर गया, अब फिर से उसी सपोर्ट लेवल पर आ गया है. ऐसे में शार्ट टर्म गेन के लिए हाई रिस्क लेने की क्षमता रखने वाले इसमें एंट्री ले सकते हैं. लेकिन, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए इसे रिकमंड नहीं किया जाता है.

डिसक्‍लेमर: मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.