C2C Advanced Systems IPO GMP: ग्रे मार्केट में तेज उछाल, 97 फीसदी पहुंचा, मिलेगा डबल रिटर्न!
C2C Advanced Systems IPO ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है. इसका जीएमपी लगभग दोगुना रिटर्न दे सकता है. आईपीओ की सुस्त लिस्टिंग के बीच सी2सी के आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच काफी उत्साह है.
शेयर बाजार में भले ही IPO की काफी बरसात हो रही है लेकिन बाजार की हालत पतली है और अधिकतर IPO की लिस्टिंग सुस्त हो रही है. लेकिन इस बीच C2C Advanced Systems का IPO निवेशकों के बीच उम्मीद और उत्साह दोनों जगा रहा है. 22 नवंबर से खुलने वाले इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP रॉकेट हुआ है. इस IPO का जीएमपी लगभग डबल रिटर्न देने का संकेत दे रहा है. चलिए आपको इसके IPO, कंपनी और GMP से जुड़ी सारी डिटेल्स देते हैं.
पहले IPO के बारे में जानें
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर से खुल रहा है जो 26 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. ये आईपीओ 99.07 करोड़ रुपये का है जो 43.84 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू कर रहा है.
प्राइस बैंड की बात करें तो डिफेंस प्रोडक्ट इंडस्ट्री को सर्विसेस देने वाली कंपनी सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के आईपीओ के लिए 214-226 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. कंपनी ने अपने इश्यू का 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है. बाकी का 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर यानी NII के लिए रखा गया है. इसके लिए निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम 1,35,600 रुपये निवेश करने होंगे.
कंपनी के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे, लिस्टिंग की तारीख 29 नवंबर हो सकती है, फाइनल तारीख का ऐलान होना बाकी है.
C2C Advanced Systems IPO GMP
लेकिन आज यानी 17 नवंबर को इसके जीएमपी में बड़ा उछाल देखने को मिला है. C2C Advanced Systems SME IPO का जीएमपी बढ़कर 220 रुपये हो गया है. इसका लेटेस्ट जीएमपी 97.35% यानी जो निवेश को लगभग डबल कर देगा. इसका मतलब इसकी संभावित लिस्टिंग 446 रुपये पर हो सकती है.