इन ऑटो और हाउसिंग NBFCs में पैसा लगाना होगा फायदे का सौदा, Centrum Capital ने बताई वजह
NBFC सेक्टर की मजबूत ग्रोथ और ब्याज दरों में संभावित कटौती इसे निवेश के लिए आकर्षक बना रही है. Centrum Capital की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्याज दरों में गिरावट से फंडिंग कॉस्ट कम होगी, जिससे मुनाफे पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में निवेशक लंबी अवधि के लिए इन कंपनियों में निवेश पर विचार कर सकते हैं.

भारत के नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) के लिए वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही मजबूत रहने की उम्मीद है. Centrum Capital की रिपोर्ट के अनुसार, ऑटो और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (AHFCs) के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 19-30 फीसदी की सालाना बढ़त देखी जा सकती है. यह बढ़ोतरी मजबूत लोन डिस्ट्रीब्यूशन और ग्रामीण सेक्टर में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों के वजह से संभव होगी.
शेयर बाजार में इन NBFCs पर दांव लगाने की सलाह
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो फाइनेंस कंपनियां 19-27 फीसदी की बढ़त दर्ज कर सकती हैं जबकि हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (AHFCs) 20-30 फीसदी तक ग्रोथ दिखा सकती हैं. इस दौरान इस्तेमाल किए गए वाहनों (Used Vehicle) की फाइनेंसिंग में भी तेजी जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा, ट्रैक्टर फाइनेंसिंग में ग्रामीण गतिविधियों की वजह से मजबूती देखी जाएगी.
Centrum Capitalने NBFC सेक्टर में निवेशकों को Shriram Finance को प्राथमिकता देने की सलाह दी है. यह स्टॉक अपने मजबूत ग्रोथ, सस्ते वैल्यूएशन और क्रॉस-सेलिंग से होने वाले फायदों के कारण आकर्षक बना हुआ है. इस तिमाही में कंपनी की क्रेडिट रेटिंग भी सुधरी है, जिससे उसे कम ब्याज दरों पर कर्ज मिलेगा और फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ेगी. हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में Centrum की टॉप चॉइस Home First Finance और Aptus Value Housing हैं, जो अपनी स्थिर और मजबूत ग्रोथ पोटेंशियल के लिए पहचानी जाती हैं.
ऑपरेटिंग मार्जिन और मुनाफे में होगा सुधार
NBFC सेक्टर में दूसरी छमाही ऐतिहासिक रूप से AUM और एसेट क्वालिटी के लिहाज से मजबूत रहती है. ग्राहकों की कैश फ्लो स्थिति बेहतर होने से कलेक्शन में सुधार आता है, जिससे क्रेडिट कॉस्ट में गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, Mahindra Finance की क्रेडिट कॉस्ट Q4 में थोड़ी अधिक रह सकती है क्योंकि पिछले तिमाही का आधार कम था.
यह भी पढ़ें: HAL का शेयर तेज रफ्तार भरने को तैयार, ब्रोकरेज फर्म ने लगाया 20 फीसदी उछाल का दांव; जानें Target Price
ऑपरेटिंग प्रॉफिट में Auto NBFCs के लिए 2-15% और AHFCs के लिए 4-11% की तिमाही-दर-तिमाही बढ़ोतरी का अनुमान है. वहीं, UGRO Capital के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 18 फीसदी की तेजी देखी जा सकती है. Sundaram Finance को ऐतिहासिक रूप से Q4 में खर्चों में गिरावट का फायदा मिलेगा, जबकि Aavas Financiers अपनी टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन पूरी करने के बाद खर्चों में कमी देख सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Power Grid जारी करेगी 6,000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड, निवेशकों के लिए बड़ा मौका!

रिलायंस 4 फीसदी तो ONGC 7 % गिरा, ऑयल सेक्टर पर ट्रंप टैरिफ का असर

FII की शेयर बाजार में होगी वापसी! टैरिफ ऐलान के बाद भारत के लिए बना पॉजीटिव माहौल
