पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर बना CG Power, 5 साल में 1 लाख को बनाया 1.09 करोड़

इस शेयर ने लंबी अवधि के निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि, हाल के महीनों में इसमें हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया है, फिर भी यह एक मजबूत कंपनी के रूप में उभरी है. यदि आप लंबी अवधि के निवेश की सोच रहे हैं तो इस तरह के स्टॉक्स पर नजर बनाए रखना फायदेमंद हो सकता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं

CG Power and Industrial Solutions Image Credit: freepik, canva

CG Power and Industrial Solutions: अगर आपको लगता है कि शेयर बाजार में निवेश करना पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है, तो यह पूरी तरह सही नहीं है. शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के लिए अच्छी रिसर्च और धैर्य की जरूरत होती है. कई बार छोटे और कम कीमत वाले शेयर भी लंबी अवधि में शानदार रिटर्न देते हैं. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है CG Power and Industrial Solutions, जिसने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है. आइए आपको इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

CG Power के शेयर की कीमत में जबरदस्त उछाल

साल 2020 में इस शेयर की कीमत मात्र 5.85 रुपये थी, लेकिन आज यह 638 रुपये तक पहुंच चुका है. यानी इसने 10,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 1.09 करोड़ रुपये हो गई होती.

CG Power के शेयर का प्रदर्शन

सोर्स-TradingView

हालांकि, पिछले कुछ महीनों में इसमें उतार-चढ़ाव देखा गया है, लेकिन अभी भी लंबी अवधि में निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है.

इसे भी पढ़ें- सरकार के फैसले से विजय केडिया के स्टॉक को बड़ा फायदा, शेयर में तेजी!

CG Power का डिविडेंड अनाउंसमेंट

CG Power and Industrial Solutions ने अपने निवेशकों के लिए एक और अच्छी खबर दी है. कंपनी ने FY 2024-25 के लिए 1.30 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसकी फेस वैल्यू 2 रुपये है इस लिहाज से कंपनी से दी जाने वाली डिविडेंडड प्रति शेयर के फेस वैल्यू का 65 फीसदी है. इसके लिए कंपनी ने 22 मार्च 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है. कंपनी इस डिविडेंड का भुगतान कंपनी से 16 अप्रैल 2025 के बाद किया जाएगा

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता. किसी भी तरह के निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.