10 रुपये का स्‍टॉक बना लाखों का खजाना! RIL के 37 साल पुराने शेयरों ने चमकाई चंडीगढ़ के इस शख्‍स की किस्‍मत

शेयर मार्केट में कई लोग इंवेस्‍ट करते हैं, लेकिन बहुत से लोग स्‍टॉक खरीदकर भूल जाते हैं. बाद में जब वो कई बरसों बाद देखते हैं तो उसकी वैल्‍यू कई गुना ज्‍यादा होती है. ऐसा ही चंडीगढ़ के एक शख्‍स के साथ भी हुआ. उसे घर में पुराने मिले रिलायंस के शेयरों के कागज मिले, जिससे उसकी किस्‍मत बदल गई.

RIL old share shines man's luck Image Credit: money9

Man found old RIL shares: चंडीगढ़ में एक शख्स की रातों-रात किस्मत चमक उठी. दरअसल उसे अपने घर में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों के कागज मिले, जो उसके लिए किसी खजाने से कम नहीं है. शख्‍स का नाम रतन ढिल्लों है. उसने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर शेयर की है. उसने भौतिक रूप से खरीदे गए इन पुराने शेयरों के कागज की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें बताया गया कि ये शेयर 1988 में महज 10 रुपये में खरीदे गए थे. ढिल्लों का कहना है कि उन्हें ये कागज घर में पड़े मिले, लेकिन शेयर मार्केट के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता. उन्होंने लोगों से मदद मांगी है और लिखा है कि क्‍या कोई एक्सपर्ट बता सकता है कि क्या वे अभी भी इन शेयरों के मालिक हैं? रतन का ये पोस्‍ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

1988 में 10 रुपये के शेयर का अब क्या है हाल?

रतन ढिल्लों की पोस्ट के मुताबिक RIL के ये शेयर 1988 में खरीदे गए थे, तब इनकी कीमत सिर्फ 10 रुपये प्रति शेयर थी. उस वक्त 30 शेयर खरीदे गए थे. आज रिलायंस के शेयर 1200 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि 37 साल बाद इनका क्या हुआ होगा.

IEPFA ने ये दी सलाह

रतन ढिल्लों की पोस्ट पर इन्वेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड अथॉरिटी (IEPFA) ने जवाब दिया है. उनका कहना है कि अगर रतन के शेयर लंबे वक्त से अनक्लेम्ड हैं, तो हो सकता है कि वे IEPFA को ट्रांसफर हो गए हों. ऐसे में वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर नई सर्च फैसिलिटी से चेक कर सकते हैं. अगर रतन के शेयर IEPFA में हैं, तो उन्हें ऑनलाइन प्रोसेस फॉलो करके इन्हें वापस अपने डीमैट अकाउंट में लाना होगा. उनकी मदद के लिए IEPFA ने एक लिंक भी शेयर किया है. इसके अलावा Zerodha के कामथ भाइयों ने भी रतन की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.

इस समय शेयर की कितनी होगी वैल्यू?

रतन का पोस्‍ट वायरल होते ही इस पर कमेंट करने वालों की बौछार हो गई. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि “अगर 30 शेयर थे और 3 बार स्‍टॉक स्प्लिट और 2 बार बोनस मिला तो उसके हिसाब से रतन के पास वर्तमान में 960 शेयर हो सकते हैं. अभी की कीमत से इनकी वैल्यू करीब 11.88 लाख रुपये बनती है. हालांकि यूजर के इस दावे का मनी9 लाइव कोई पुष्टि नहीं करता है. लेकिन अगर सिर्फ 1988 के बाद के चार 1:1 बोनस इश्यू को मानें, तो 30 शेयर अब 863 शेयर बनते हैं. मंगलवार को BSE पर RIL का क्लोजिंग प्राइस 1247.40 रुपये था, यानी इनकी वैल्यू वर्तमान में करीब 10.7 लाख रुपये हो सकती है.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में मचा भूचाल, Apple को झटका, एक दिन में 174 अरब डॉलर स्‍वाहा, टॉप कंपनियों के डूबे 750 अरब डॉलर

RIL ने कितनी बार बांटा बोनस?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ने 1970 के दशक में लिस्टिंग के बाद से अब तक 6 बार बोनस बांटा है. पहला बोनस 1980 में 3:5 के रेशियो में था, फिर 1983 में 6:10 और इसके बाद 1997, 2009, 2017 और हाल ही में 2024 में 1:1 रेशियो में बोनस शेयर दिए गए थे.