शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 2,226 अंक, निफ्टी 742 अंक टूटकर बंद, निवेशकों के 13 लाख करोड़ डूबे
Share Market में सोमवार 7 अप्रैल का दिन निवेशकों के लिए भारी रही. बाजार में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों को 13 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां 2,226 अंक टूटकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 742 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ है.

अमेरिका की तरफ से पिछले सप्ताह बुधवाए को पेश किए जवाबी टैरिफ प्लान ने पूरी दुनिया ट्रेड वॉर की स्थिति भड़का दी है. सबसे पहले अमेरिकी टैरिफ पर चीन ने पलटवार किया करते हुए अमेरिकी आयात पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया है. इससे हेंगे सेंग में 13 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, भारत ने फिलहाल कोई पलटवार या प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन, ग्लोबल ट्रेड वॉर की स्थिति को भांपते हुए भारतीय बाजार में भी निवेशकों ने बिकवाली का रुख किया है. बाजार लास्ट क्लोजिंग सेशन की तुलना में बड़े गैप के साथ गिरावट में खुला. हालांकि, लगातार निचले लेवल पर हुई खरीदारी की वजह से सेंसेक्स जहां 2 से 3 फीसदी की गिरावट के जोन में रहा और निफ्टी 3 से 4 फीसदी की गिरावट में कारोबार करता रहा.
कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?
सेंसेक्स बड़ी गिरावट के साथ 71,449.94 अंक पर ओपन हुआ. बाजार खुलते ही 71,425.01 अंक का इंट्रा डे लो बना, हालांकि निचले लेवल से हल्की रिकवरी के साथ 73,403.99 अंक का इंट्रा डे लो बना. दिन के आखिर में सेंसेक्स 2.95% गिरावट के साथ 2226.79 अंक टूटकर 73,137.90 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान HUL को छोड़कर इंडेक्स के सभी स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 7.73 फीसदी की गिरावट टाटा स्टील में हुई.

निफ्टी में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट
सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी बड़े गैप के साथ 21,758.40 अंक पर ओपन हुआ और 21,743.65 अंक के इंट्रा डे लो और 22,254.00 अंक के इंड्रा डे हाई तक पहुंचा. दिन के आखिर में 3.24% की गिरावट के साथ 742.85 अंक टूटकर 22,161.60 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में सेंसेक्स की तरह HUL टॉप गेनर स्टॉक रहा. इसके अलावा जोमैटो भी हरे निशान में बंद हुआ. इसके अलावा शेष 48 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 14.70 फीसदी की गिरावट के साथ टाटा का ट्रेंट टॉप लूजर स्टॉक रहा.

ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स में भी रक्तपात
NSE के ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में बाजार की वोलैटिलिटी को दिखाने वाले India VIX के अलावा सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. इसके अलावा सभी मेजर सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. ब्रॉड मार्केट के ज्यादातर इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है.

ब्रॉड मार्केट की तरह ही सेक्टोरल मार्केट में भी जोरदार गिरावट का रुख रहा. तमाम सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. हालांकि, सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, ऑटो और रियल्टी में देखने को मिली है.

Latest Stories

बाजार की वोलैटिलिटी का असर, डीमैट खातों की ग्रोथ पर लगा ब्रेक, 23 महीने के निचले स्तर पर वृद्धि

अमेरिकी मार्केट में हड़कंप, टेस्ला के शेयर 10 फीसदी टूटे… टेक स्टॉक्स में भारी गिरावट

इस डिफेंस कंपनी का रेवेन्यू YoY 19 फीसदी बढ़ा, 3 साल में शेयर 694 फीसदी उछले
