ICICI प्रूडेंशियल के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर ने भारतीय बाजार में बुनियादी संकट पर दी चेतावनी

भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में हलचल मची हुई है. छोटे और मझोले शेयरों में गिरावट देखी गई, वहीं बड़ी कंपनियों के शेयर अपेक्षाकृत स्थिर रहे. इस माहौल में ICICI प्रूडेंशियल के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर शंकरन नरेन ने ब्लूमबर्ग न्यूज को दिए ताजा इंटरव्यू में निवेशकों के लिए कई अहम बातें कहीं. पिछले बार नरेन ने स्मॉल और मिडकैप में पैसा लगाने वालों को सतर्क रहने की चेतावनी दी थी, और अब उनकी नई सलाह चर्चा में है. एस नरेन ने कहा कि भारत में मैक्रो इकोनॉमी तो ठीक है, लेकिन वैल्यूएशन की समस्या है. वो लार्जकैप शेयरों पर जोर दे रहे हैं, क्योंकि ये अभी स्थिर दिख रहे हैं. निफ्टी 50 इस साल लगभग फ्लैट रहा, जबकि स्मॉलकैप 250 इंडेक्स 14% नीचे है. उन्होंने अमेरिकी टैरिफ, जलवायु परिवर्तन और जियोपॉलिटिकल जोखिमों को बड़े खतरे बताया. नरेन का मानना है कि स्मॉल और मिडकैप में अभी सावधानी बरतनी चाहिए, पर लार्जकैप में संतुलित निवेश फायदेमंद हो सकता है. उनकी सलाह है – बाजार को समझें, जल्दबाजी न करें, और सोच-समझकर कदम उठाएं.