OLA Electric पर आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट, 90 रुपये तक जाएंगे इसके भाव!

OLA Electric के शेयरों में 17 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. आज इसके शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउस सिटी की रिपोर्ट आई है. आइए जानते है इस शेयर पर सिटी ने क्या कहा है?

दिग्गज ब्रोकरेज हाउस सिटी ने ओला अपनी राय दी है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज OLA Electric के शेयरों में 19 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. कल इसकी क्लोजिंग 73.42 रुपये पर हुई थी. आज इसकी ओपनिंग 77.70 रुपये पर हुई. सेकेंड हाफ जाते-जाते इसने 87.70 का हाई टच किया. आज इसके शेयरों पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउस सिटी की रिपोर्ट आई है. आइए जानते है इस शेयर पर सिटी ने क्या कहा है?

क्या ब्रोकरेज ने क्या कहा?

सिटी ने OLA Electric पर BUY रेटिंग दी है. इसके शेयरों के लिए Citi ने 90 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बताया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी को प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है. सिटी को OLA Electric बजाज ऑटो और TVS मोटर्स के मुकाबले पसंद है. इसके अलावा कंपनी जल्द ही EV मोटरसाइकिल और 3 व्हीलर EV लांच करेगी. जिससे क्षमता बढ़ने से प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार हो सकती है.

OLA Electric के शेयरों का प्रदर्शन

आज ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों को बुधवार, दोपहर 2 बजे तक 19 फीसदी तेजी के साथ 87.65 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक हफ्ते में इस शेयर ने 26 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं बीते एक महीने में 12 फीसदी का रिटर्न दिया है. 87.70 रुपये का हाई बनाने के बाद इस शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई. गिरावट ऐसी आई कि शेयर 66.66 रुपये के भाव पर पहुंच गए.

Ola ने लॉन्च किए दो स्कूटर

Ola ने भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया मार्केट में एक बड़ा धमाका किया है. कंपनी ने मंगलवार, 26 नवंबर को दो स्कूटर की लॉन्चिंग की थी जिसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है. Ola Gig और Ola S1 Z. ओला गिग में दो वैरिएंट शामिल हैं. गिग और गिग प्लस. ये खासतौर पर गिग वर्कर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ओला गिग की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है वहीं गिग प्लस की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.