High-Risk Buy होने के बावजूद 67% चढ़ सकता है Vi का शेयर, Citi Research ने दिया 12 रुपये का टारगेट
घाटे में चल रही टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (VIL) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Citi Research ने कंपनी पर अपनी 'Buy' रेटिंग को बरकरार रखी है और शेयर का टारगेट प्राइस 12 रुपये बताया है. हालांकि ब्रोकरेज ने इसके रिस्क को भी बताया है.
Vodafone Idea Share Price: 15 अप्रैल के शुरुआती कारोबार में Vodafone Idea के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसका कारण बना ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi Research की रिपोर्ट, जिसमें कंपनी पर ‘Buy’ की सलाह दोहराई गई है. सरकार द्वारा 3,700 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने के बाद Citi अभी भी Vodafone Idea को लेकर पॉजिटिव है. इससे सरकार की हिस्सेदारी कंपनी में बढ़कर 48.99 फीसदी हो गई है. जो पहले 22.6 फीसदी थी.
Vodafone Idea के शेयर की चाल और टारगेट
15 अप्रैल को 1 बजे तक Vodafone Idea का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 7.32 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 61 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक महीने में इसने 5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. लंबी अवधि में, एक साल में शेयर में 43 फीसदी की डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, पिछले 5 साल में इसने 78 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 6.6 रुपये का लो और 19.20 रुपये का हाई बनाया है.
Citi ने शेयर का टारगेट प्राइस 12 रुपये रखा है, जो मौजूदा भाव से करीब 67 फीसदी अपसाइड है. हालांकि Citi ने यह भी कहा है कि यह एक “High-Risk Buy” है. यानी जोखिम ज्यादा है, लेकिन रिटर्न भी अच्छा मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- 9 महीने में 250 फीसदी का रिटर्न, अब मिला मुथैया मुरलीधरन की कंपनी से ऑर्डर, कुछ महीने पहले आया था IPO
रेटिंग में बदलाव
- सरकार की हिस्सेदारी बढ़ने के बावजूद, कंपनी का कंट्रोल अब भी प्रमोटर्स (Aditya Birla Group और Vodafone Plc) के पास ही रहेगा.
- रेटिंग एजेंसी ICRA ने भी कंपनी की क्रेडिट रेटिंग BB+ से बढ़ाकर BBB- कर दी है — यह निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव सिग्नल है.
चालू तिमाही में चुनौतियां
मार्च 2025 तिमाही के लिए रेवेन्यू में 1 फीसदी से 2 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया गया है. इसके पीछे का कारण है कि कंपनी अभी भी सब्सक्राइबर खो रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.