22000 करोड़ की मजबूत ऑर्डर बुक और 25% ग्रोथ का टारगेट, जानें कैसा है ये इंफ्रा स्टॉक

Infra Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर में तेजी से ग्रोथ हो रही है, जिसमें वित्त वर्ष 2025 में 12-15% की इनकम ग्रोथ का अनुमान है. इस सेक्टर में निवेश के लिए सरकार ने 11.1 लाख करोड़ का कैपेक्स आवंटित किया है. इससे किस स्टॉक को फायदा हो सकता है?

इस मजबूत इंफ्रा स्टॉक पर रखें नजर Image Credit: Money9live/Canva

Infra Stocks: भारत में सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2025 में इस सेक्टर की इनकम में 12-15% तक की बढ़ोतरी का अनुमान है. सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 11.1 लाख करोड़ का कैपेक्स तय किया है, जो साल-दर-साल 16.9% की बढ़ोतरी है. इस निवेश के चलते भारत 2025 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कंस्ट्रक्शन मार्केट बनने की राह पर है. ऐसे में ये सेक्टर फायदे में दिखता है और इस सेक्टर का एक स्टॉक जिसकी ऑर्डर बुक और बाकी फाइनेंशियल मजबूत दिखते हैं चलिए उसकी बात करते हैं.

NCC Ltd: कैसा है बिजनेस

यहां बात NCC Ltd की हो रही है जिसका मार्केट कैप 12,764.12 करोड़ है. इसके शेयर की कीमत 204.25 रुपये के आसपास है.

NCC Limited के पास 2.4 लाख करोड़ से अधिक की मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन है, जिसमें 55,548 करोड़ का ऑर्डर बुक शामिल है. कंपनी ने FY25 में 20,000-22,000 करोड़ के नए ऑर्डर का टारगेट रखा है, साथ ही 5% का रेवेन्यू ग्रोथ और 9.25% की EBITDA मार्जिन की उम्मीद है. हालांकि, चुनावों और लंबी बिलिंग प्रक्रियाओं के कारण धीमी प्रोजेक्ट एक्सीक्यूशन से परफॉर्मेंस पर असर पड़ा है.

आर्थिक स्थिति और सरकारी निवेश

चुनाव और खराब मानसून के कारण सरकार का FY25 का कैपेक्स पहली तिमाही में धीमा रहा. हालांकि, FY26 के बजट में कैपेक्स को 10.1% बढ़ाकर 11.2 लाख करोड़ कर दिया गया है, जिससे सरकारी खर्च और ग्रांट्स में बढ़ोतरी होगी. कुल मिलाकर, FY26 में कुल कैपिटल एक्सपेंडिचर 16.4% बढ़कर 19.8 लाख करोड़ होने की संभावना है, जो FY25 के 17 लाख करोड़ से अधिक होगा.

कैसा है प्रोजेक्ट डिवीजन का प्रदर्शन

कंपनी के बड़े प्रोजेक्ट्स

NCC Limited को केन-बेतवा नदी जोड़ने की परियोजना का ठेका मिला है. इसके अलावा, महाराष्ट्र और बिहार में स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट्स तेजी से प्रगति कर रहे हैं. बिहार में बड़ी संख्या में इंस्टॉलेशन पूरे हो चुके हैं, जिससे कंपनी की भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर और यूटिलिटी सेक्टर में मजबूत पकड़ बन रही है.

कंपनी का आउटलुक

कंपनी वित्त वर्ष 2026 को लेकर आशावाद है और अगले वित्तीय वर्ष में 25% की ऐतिहासिक ग्रोथ की उम्मीद कर रही है. अप्रैल-मई 2025 में प्रोजेक्ट मूल्यांकन के बाद, कंपनी अधिक स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करेगी. सरकार द्वारा परियोजनाओं को सामान्य गति से फिर शुरू करने के बाद, ऑर्डर फ्लो और प्रोजेक्ट एक्टिविटी में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे कंपनी की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ को मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.