Bull-Bears की जंग जारी, सेंसेक्स डे हाई से 873 अंक फिसलकर 77,578 और निफ्टी 23,518 अंक पर बंद

मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उठापटक रही. बाजार 7 दिन की लगातार गिरावट के बाद हरे रंग में बंद हुआ. बुल्स ने सेंसेक्स और निफ्टी को 1000 और 300 अंक से ज्यादा उछाल. कारोबार खत्म होते-होते बेयर्स हावी हुए और बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. जानें बाजार का पूरा हाल.

भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार हरे निशान में बंद हुआ. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत अच्छे उछाल के साथ हुई. सोमवार को सेंसेक्स 77,339.01 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को यह 209 अंक के उछाल के साथ खुला. दिन में कारोबार के दौरान 78,451.65 अंक के डे हाई पर रहा. वहीं, बाजार बंद होने से ठी पहले गिरावट का दौर शुरू हुआ और 77,411.31 डे लो रहा. आखिर में 0.31% की बढ़त के साथ 239.37 अंक उछलकर 77,578.38 अंक पर बंद हुआ. इस तरह सेंसेक्स अपने डे हाई से 873 अंक गिरकर बंद हुआ.

निफ्टी में भी मंगलवार को अच्छे उछाल के साथ 23,529.55 अंक पर खुला. इस दौरान 23,780.65 अंक का डे हाई बनाया और 23,464.80 अंक डे लो रहा. आखिर में निफ्टी 0.28% की बढ़त के साथ 64.70 अंक उछलकर 23,518.50 अंक पर बंद हुआ. इस तरह डे हाई से 262 अंक गिरकर बंद हुआ.

क्या है एक्सपर्ट की राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव में अचानक वृद्धि के कारण निफ्टी पूरे सत्र में अस्थिर रहा, जिससे सूचकांक एक बार फिर अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज (डीएमए) से नीचे गिर गया. तकनीकी मोर्चे पर, निफ्टी अपने हाल के निचले स्तर से ऊपर रहने में कामयाब रहा. निफ्टी के 23,500 के स्तर से ऊपर आने पर अब यह फिर से 23,700-23,800 क्षेत्र की ओर बढ़ सकता है.

बीएसई-एनएसई के टॉप गेनर स्टॉक

मंगलवार को एनएसई-बीएसई में सबसे बड़ी बढ़त जिंदल वर्ल्डवाइड में देखी गई. कंपनी के शेयर के भाव में 20% का उछाल आया है. एक ही दिन में 55.65 रुपये बढ़कर Jindal Worldwide share Price 334.35 रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा किर्लोस्कर ब्रदर्स के शेयर में 8% का उछाल आया है.

कंपनी नामशेयर प्राइसकितना बढ़ा%में बढ़त
किर्लोस्कर ब्रदर्स2,187.15162.718.04%
क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन5,009.25349.47.50%
अपार इंडस्ट्रीज9,479.30658.257.47%
वी-गार्ड425.5528.757.25%
ईआईडी पैरी822.2555.557.25%
त्रिवेणी टर्बाइन691.6545.757.09%
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन1,167.9069.416.32%
एनएसई की टॉप गेनर
कंपनी नामशेयर प्राइसकितना बढ़ा%में बढ़त
जिंदल वर्ल्डवाइड334.3555.6519.96%
वी-गार्ड426.9530.67.72%
अपार इंडस्ट्रीज9,483.80668.17.57%
क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन4,978.00321.256.89%
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन1,171.2071.56.50%
त्रिवेणी टर्बाइन687.1040.956.33%
जी एंटरटेनमेंट122.657.156.19%
बीएसई की टॉप गेनर कंपनियां

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

मंगलवार को ज्यादातर सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 2.45% का उछाल निफ्टी मीडिया में आया. वहीं, 0.85% के साथ सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मीडिया मे दर्ज की गई.

इंडेक्सक्लोजिंग% में बदलावओपनहाईलो
निफ्टी बैंक50,626.500.5250,580.5550,983.5050,440.85
निफ्टी ऑटो23,359.501.3723,052.5523,713.2023,051.60
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज23,403.050.6223,361.6023,466.1523,289.85
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5025,242.300.4225,252.2525,327.5525,141.70
निफ्टी एफएमसीजी56,378.550.1156,554.7557,012.9056,268.50
निफ्टी आईटी41,748.350.8341,534.6042,447.6541,534.60
निफ्टी मीडिया1,945.402.451,909.051,979.401,908.30
निफ्टी मेटल8,920.35-0.859,017.359,067.808,897.55
निफ्टी फार्मा21,768.851.0421,505.3521,990.0521,495.75
निफ्टी पीएसयू बैंक6,494.05-0.626,564.856,654.656,472.40
निफ्टी प्राइवेट बैंक24,804.350.6524,744.0524,950.8024,669.00
निफ्टी रियल्टी966.31.48954.7977.4953.4
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,838.950.8813,706.7013,980.9013,688.50
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स39,230.751.1638,908.7039,705.5538,856.15
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,602.95-0.3210,691.4510,846.6010,572.00
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर41,148.900.4741,086.2541,419.1541,018.10
स्रोत : एनएसई