Closing Bell: 7 दिन की तेजी के बाद हांफने लगा बाजार, सेंसेक्स 315 अंक और निफ्टी 82 अंक टूटकर बंद

Share Market में पिछले सात कारोबारी सत्र से जारी तेजी थम गई है. गुरुवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 315 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी में 82 अंक की गिरावट आई है. इसके लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भी गिरावट आई है.

शेयर बाजार में आई गिरावट Image Credit: FreePik

Indian Share Market के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित गुरुवार को बाजार में चौतरफा बिकवाली हावी रही. इससे पहले बाजार में लगातार 7 दिन तेजी का रुख रहा. इसकी वजह से सेंसेक्स जहां 80 हजार के अहम स्तर से ऊपर चला गया था, जबकि निफ्टी भी 24,300 के स्तर से ऊपर चला गया था. लेकिन, गुरुवार को भारतीय बाजार हांफता नजर आया और बेंचमार्क इंडेक्सेज के साथ ही ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट में बियर्स की बिकवाली हावी रही. गुरुवार को बिकवाली के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रुख के साथ ही पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ना भी एक कारण है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

24 अप्रैल को सेंसेक्स 80,058.43 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 79,724.55 अंक के इंट्रा डे लो और 80,173.92 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 315.06 अंक टूटकर 79,801.43 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 13 कंपनियों के स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. इंडसइंड बैंक 3.24 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, HUL 4 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

कैसा रहा निफ्टी का प्रदर्शन ?

गुरवार 24 अप्रैल को सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी कमजोरी आई है. निफ्टी 24,277.90 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 24,216.15 अंक के इंट्रा डे लो और 24,347.85 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच बंद हुआ. दिन के आखिर में निफ्टी 0.34 फीसदी गिरावट के साथ 82.25 अंक टूटकर 24,246.70 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी में लिस्टेड 50 में से 19 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी इंडसइंड बैंक टॉप गेनर रहा और HUL का स्टॉक टॉप लूजर रहा.

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का हाल?

वोलैटिलिटी ट्रैकर India VIX और निफ्टी माइक्रोकैप 250 के अलावा सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्सेज गुरुवार को हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 0.31 फीसदी की गिरावट निफ्टी 100 में देखी गई.

इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी 10024,860.90-0.31
निफ्टी 20013,480.20-0.28
निफ्टी 50022,180.65-0.26
निफ्टी मिडकैप 5015,513.80-0.17
निफ्टी मिडकैप 10054,969.85-0.13
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,963.50-0.04
इंडिया वीआईएक्स16.251.81
निफ्टी मिडकैप 15020,194.40-0.17
निफ्टी स्मॉलकैप 508,212.65-0.11
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,915.25-0.05
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40018,655.75-0.13
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2515,329.65-0.21
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,485.00-0.24
निफ्टी टोटल मार्केट12,468.55-0.23
निफ्टी माइक्रोकैप 25022,038.050.43
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,813.85-0.17
स्रोत: NSE

सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन

17 सेक्टोरल इंडेक्सेज में से गुरुवार को 6 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. इस दौरान निफ्टी फार्मा 1.08 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा, वहीं 1.41 फीसदी गिरावट के साथ निफ्टी रियल्टी टॉप लूजर इंडेक्स रहा.

इंडेक्स क्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो22,367.55-0.25
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5028,137.75-0.48
निफ्टी एफएमसीजी56,887.55-1.06
निफ्टी आईटी35,307.10-0.3
निफ्टी मीडिया1,599.500.14
निफ्टी मेटल8,753.300.18
निफ्टी फार्मा21,974.601.08
निफ्टी पीएसयू बैंक6,685.40-0.16
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,550.65-0.22
निफ्टी रियल्टी884.15-1.41
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,173.350.4
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स37,637.05-0.44
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,945.45-0.11
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर41,635.10-0.52
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक28,180.90-0.1
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज16,568.650.21
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,405.000.27
स्रोत: NSE