5 वजहों से झूमा बाजार, निवेशकों को 7.41 लाख करोड़ का फायदा; 10 दिन बाद टूटी निफ्टी की उदासी

Share Market में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty एक-एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए हैं. Nifty को 10 दिन बाद हरे निशान में क्लोजिंग मिली है. वहीं, बाजार में आई तेजी से निवेशकों के पोर्टफोलियो में करीब 7.41 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

बाजार में आई बहार Image Credit: freepik

Share Market में आज 19 करोबारी सत्र के बाद मजबूत अपसाइड क्लोजिंग मिली है. खासतौर पर निफ्टी को 10 सत्र के बाद हरे निशान में क्लोजिंग मिली है. Sensex जहां 1.01% तेजी और 740.30 अंक उछाल के साथ 73,730.23 अंक पर बंद हुआ. वहीं, Nifty 1.15% तेजी और 254.65 अंक के उछाल के साथ 2,337.30 अंक पर बंद हुआ. बाजार में आई तेजी के चलते लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 7.41 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

इन वजहों से आई तेजी

  1. मोटे तौर पर आज भारतीय शेयर बाजार मे पांच कारणों से तेजी का रुख रहा. मार्केट एनालिस्टों का कहना है कि बाजार में आई रैली के पीछे शॉर्ट कवरिंग एक बड़ी वजह रही है. बाजार पिछले 19 दिनों से कमजोरी में था. इस अवधि में बहुत से निवेशकों ने शॉर्ट पोजिशन बना रखी थी. शॉर्ट पोजिशन को कवर करने से बाजार को यह राहत मिली है.
  2. दूसर बड़ा कारण अमेरिकी डॉलर में कमजोरी रही. अमेरिकी डॉलर तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. डॉलर इंडेक्स पिछले कई दिनों से रह-रहकर गिरावट में दिख रहा है. इससे पता चलता है कि निवेशक डॉलर में मुनाफावसूली करते हुए भारतीय बाजार में अपनी शॉर्ट पोजिशन को कवर कर रहे हैं.
  3. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट बुधवार को भले ही अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन अमेरिकी डॉलर में मुनाफावसूली के बाद अच्छी बिकवाली हुई है.
  4. अमेरिका में महंगाई का जोखिम फिर से बढ़ता हुआ दिख रहा है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ विजयकुमार का कहना है कि ट्रंप फैक्टर पर बाजार रिएक्शन जरूर देता है. लेकिन, यह बाजार को कंट्रोल नहीं कर सकता है.
  5. पांचवां कारण यह रहा कि जहां ट्रंप के टैरिफ वॉर का असर अमेरिकी इकोनॉमी पड़ने के जोखिम को देखते हुए वहां के स्टॉक मार्केट में मंगलवार को जोरदार गिरावट हुई है. वहीं, भारत और एशियाई बाजारों में ट्रंप के टैरिफ की धमकियों का डर कम हो रहा है.

Sensex-Nifty टॉप गेनर और लूजर

बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में 5 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ अडानी पोर्ट्स टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, दोनों इंडेक्स में बजाज फाइनेंस 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

टॉप गेनर ब्रॉड मार्केट इंडेक्स

ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में बुधवार को निफ्टी स्मॉलकैप 50 3.23 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं इंडिया वीआईएक्स 1.15 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर इंडेक्स रहा.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी 5022,337.301.15
निफ्टी नेक्स्ट 5059,441.652.54
निफ्टी 10022,818.801.39
निफ्टी 20012,320.751.56
निफ्टी 50020,256.501.7
निफ्टी मिडकैप 5013,936.702.52
निफ्टी मिडकैप 10049,168.352.42
निफ्टी स्मॉलकैप 10015,199.102.96
इंडिया वीआईएक्स13.67-1.15
निफ्टी मिडकैप 15018,240.152.43
निफ्टी स्मॉलकैप 507,379.253.23
निफ्टी स्मॉलकैप 25014,291.052.71
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40016,815.852.53
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2513,937.701.95
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,096.701.89
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट11,168.503.09
निफ्टी टोटल मार्केट11,387.801.74
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,193.252.89
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड15,239.052.15

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मीडिया 4 फीसदी उछला

IndexCurrent%Chng
निफ्टी बैंक48,489.950.51
निफ्टी ऑटो20,796.752.6
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज23,050.600.1
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5024,699.100.54
निफ्टी एफएमसीजी51,279.101.49
निफ्टी आईटी38,072.302.13
निफ्टी मीडिया1,448.103.14
निफ्टी मेटल8,685.204.04
निफ्टी फार्मा20,126.801.54
निफ्टी पीएसयू बैंक5,890.453
निफ्टी प्राइवेट बैंक24,238.150.54
निफ्टी रियल्टी827.552.32
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स12,942.301.61
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स35,448.051.58
निफ्टी ऑयल एंड गैस9,792.602.26
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर38,685.102.58
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक24,401.900.55
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज13,800.701.26
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,075.754.43