Closing Bell: फाइनेंस, फार्मा और ऑटो सेक्टर में हुई खरीदारी, सेंसेक्स 341 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,515 पर बंद

Share Market में मार्च के तीसरे सप्ताह की शुरुआत हरियाली के साथ हुई है. सोमवार 17 मार्च को सेंसेक्स जहां 341 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी फिर से 22,500 से ऊपर के अहम स्तर पर बंद हुआ है. इस दौरान NSE के ज्यादातर ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स भी तेजी में रहे.

शेयर बाजार में दिखा तेजी का रुख Image Credit: freepik

भारतीय Share Market के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार 17 मार्च को आधा फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए. एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख रहा. खासतौर पर फाइनेंस, फार्मा और ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी हुई. बाजार में चौतरफा खरीदारी का रुख रहा, जिसके चलते ज्यादातर ब्रॉड मार्केट इंडेक्स और सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी का रुख रहा.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

Sensex सोमवार को 73,830.03 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद शुरुआती सत्र में ही 9:30-9:35 के बीच 74,376.35 अंक के डे हाई पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में डे हाई से शुरू हुई बिकवाली के बाद 73,796.06 के डे लो पर पहुंच गया. इसके बाद रिकवरी करते हुए 0.46% तेजी के साथ 341.04 अंक उछलकर 74,169.95 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व 3.59 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, ITC 0.98 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक बना.

कैसा रहा निफ्टी का प्रदर्शन

निफ्टी सोमवार को 22,353.15 अंक पर ओपन हुआ. सेंसेक्स की तरह ही सुबह के सत्र में निफ्टी में भी जोरदार अपसाइड मूमेंटम दिखा, जिसके चलते बाजार खुलने के कुछ ही देर बार निफ्टी 22,577 के डे हाई पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद मुनाफावसूली का दौर शुरू हुआ और 22,353.15 अंक के डे लो पर पहुंच गया. दिन के आखिर में 0.50% तेजी के साथ 111.55 अंक उछलकर 22,508.75 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी के 50 में से 33 स्टॉक में तेजी रही, जबकि 17 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी में इस दौरान डॉ. रेड्डी का स्टॉक 3.93 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, विप्रो 1.53 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्स का हाल

NSE के 19 ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में से सोमवार 17 मार्च को 18 तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी माइक्रोकैप 250 सोमवार को 0.55 टूटकर बंद हुआ. इसके अलावा सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी 5022,515.700.53
निफ्टी नेक्स्ट 5059,409.450.73
निफ्टी 10022,966.550.56
निफ्टी 20012,358.250.58
निफ्टी 50020,291.100.57
निफ्टी मिडकैप 5013,750.900.87
निफ्टी मिडकैप 10048,454.500.68
निफ्टी स्मॉलकैप 10014,961.450.43
इंडिया वीआईएक्स13.431.09
निफ्टी मिडकैप 15018,036.100.75
निफ्टी स्मॉलकैप 507,244.650.72
निफ्टी स्मॉलकैप 25014,136.300.29
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40016,629.850.59
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2513,912.200.55
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,067.750.65
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट10,887.500.59
निफ्टी टोटल मार्केट11,396.450.53
निफ्टी माइक्रोकैप 25019,683.20-0.55
निफ्टी500 लार्ज मिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड15,166.100.54

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

ब्रॉड मार्केट की तरह ही सेक्टोरल इंडेक्स में भी ज्यादातर इंडेक्स में तेजी का रुख रहा. 19 इंडेक्स में से इस दौरान 5 इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए. इस दौरान 1.62 फीसदी तेजी के साथ निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक टॉप गेनर इंडेक्स रहा. वहीं, 0.71 फीसदी गिरावट के साथ निफ्टी मीडिया टॉप लूजर इंडेक्स रहा.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी बैंक48,346.150.59
निफ्टी ऑटो20,733.150.87
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज23,528.351.02
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5025,151.801.26
निफ्टी एफएमसीजी51,790.85-0.17
निफ्टी आईटी36,152.100.08
निफ्टी मीडिया1,427.65-0.71
निफ्टी मेटल8,850.100.83
निफ्टी फार्मा20,713.201.6
निफ्टी पीएसयू बैंक5,767.60-0.28
निफ्टी प्राइवेट बैंक24,176.650.92
निफ्टी रियल्टी796.90-0.41
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,276.851.54
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स34,665.400.23
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,019.00-0.03
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर38,386.250.96
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक24,660.151.62
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज13,524.750.96
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम8,629.200.41