Closing Bell: लगातार 6ठे दिन बाजार गुलजार, निवेशकों को हुआ 14 लाख करोड़ का फायदा
Indian Share Market में लगातार 6वें दिन हरियाली का रुख रहा. बाजार में जारी लगातार खरीदारी के चलते पिछले 6 दिन में निवेशकों की पूंजी में 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है. वहीं, मंगलवार 22 अप्रैल को सेंसेक्स और निफ्टी हल्की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए.
US Share Market में सोमवार को जोरदार गिरावट का रुख रहा, लेकिन मंगलवार को भारतीय बाजार पर इसका खास असर नहीं दिखा. लगातार पांच दिन की बंपर तेजी के बाद मंगलवार को बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हल्के उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुए. इस दौरान ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट के इंडेक्स के नतीजे भी मिले-जुले रहे.
कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?
सेंसेक्स मंगलवार को 79,728.39 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 79,253.44 अंक के इंट्रा डे लो और 79,824.30 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार हुआ. दिन के आखिर में 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 187.09 अंक बढ़कर 79,595.59 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 14 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. FMCG दिग्गज आईटीसी का स्टॉक 2.58 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, इंडसइंड बैंक 4.88 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.
निफ्टी का कैसा रहा प्रदर्शन?
सेंसेक्स की तरह ही मंगलवार को निफ्टी भी तेजी के साथ बंद हुआ. 24,185.40 अंक पर ओपनिंग के बाद 24,072.00 अंक के इंड्रा डे लो और 24,242.60 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार हुआ. दिन के आखिर में निफ्टी 0.17 फीसदी तेजी के साथ 41.70 अंक बढ़कर 24,167.25 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स की तरह ITC टॉप गेनर और इंडसइंड टॉप लूजर रहा.
6 दिन में मार्केट कैप कितना बढ़ा
पिछले 6 दिन में मार्केट में जारी लगातार तेजी के चलते निवेशकों की पूंजी में 14 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. मंगलवार को भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट केप 4,27,29,854.95 करोड़ रुपये रहा. वहीं, 6 दिन पहले यानी 15 अप्रैल को यह 41,286,851.55 करोड़ रुपये रहा. इस तरह 6 दिन के भीतर निवेशकों के पोर्टफोलियो में 14,41,845.71 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन
ब्रॉड मार्केट के ज्यादातर बड़े इंडेक्स में तेजी का रुख रहा. सबसे ज्यादा 1.20 फीसदी की तेजी निफ्टी मिडकैप सलेक्ट में देखने को मिली. इसी तरह सेक्टोरल मार्केट के इंडेक्सेज में ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 2.42 फीसदी की तेजी निफ्टी रियल्टी में देखने को मिली. वहीं, निफ्टी आईटी 0.57 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर इंडेक्स रहा.