Closing Bell: बाजार का मार्च में मुनाफे से रिश्ता कायम, इस सप्ताह निवेशकों को हुआ 20 लाख करोड़ का फायदा

शुक्रवार 21 मार्च को लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार में हरियाली रही. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आधा फीसदी ज्यादा चढ़कर बंद हुए. सेंसेक्स जहां 590.72 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी 159.75 अंक चढ़कर बंद हुआ. शेयर बाजार में मार्च के मुनाफेदार होने की धारणा भी सही साबित होती दिख रही है. इस सप्ताह में निवेशकों के पोर्टफोलियो में 20 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

शेयर बाजार में जोरदार तेजी Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Share Market में लगातार पांचवें दिन बुल्स का पलड़ा भारी रहा. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के साथ ही ज्यादातर ब्रॉड मार्केट इंडेक्स और सेक्टोरल इंडेक्स में भी खरीदारी का रुख हावी रहा. बाजार का हिस्टोरिकल डाटा और निवेशकों की आम धारणा के मुताबिक मार्च का महीना अब तक निवेशकों के लिए मुनाफेदार साबित हो रहा है. इस सप्ताह हुई खरीदारी के चलते भारतीय बाजार में लिस्टेड 5,000 से ज्यादा कंपनियों के मार्केट कैप में 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

शुक्रवार को सेंसेक्स 76,155.00 अंक पर ओपन हुआ. ओपनिंग के तुरंत बाद बिकवाली के चलते 76,095.26 अंक के इंट्रा डे लो पर पहुंच गया. हालांकि, निचले लेवल से फिर बुल्स का पलड़ा भारी हुआ और 77,041.94 अंक के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया. इसके बाद आखिर में 0.73% तेजी के साथ 557.45 अंक उछलकर 76,905.51 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 25 स्टॉक तेजी में बंद हुए, जबकि पांच स्टॉक गिरावट में बंद हुए. 2.78 फीसदी तेजी के साथ NTPC का स्टॉक टॉप गेनर रहा. वहीं, 1.34 फीसदी गिरावट के साथ इन्फोसिस का स्टॉक टॉप लूजर रहा.

निफ्टी में SBI Life Insurance का जलवा

सेंसेक्स की तरफ निफ्टी में भी शुक्रवार को बुल्स का पलड़ा हावी रहा. निफ्टी 23,168.25 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 23,132.80 अंक के इंट्रा डे लो और 23,402.70 अंक के इंट्रा डे लो बनाते हुए 0.69% की तेजी के साथ 159.75 अंक उछलकर 23,350.40 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी के 50 में से 38 स्टॉक तेजी में और 12 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए. इस दौरान निफ्टी में SBI LIFE INSURANCE 3.43 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 1.60 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेंट टॉप लूजर स्टॉक रहा.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्स का हाल

ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में शुक्रवार को सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. खासतौर पर स्मॉल कैप और माइक्रो कैप कंपनियों से जुड़े इंडेक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी स्मॉलकैप 50 और निफ्टी स्मॉलकैप 250 दोनों ही 2.14 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहे.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी 5023,350.400.69
निफ्टी नेक्स्ट 5062,855.850.88
निफ्टी 10023,902.100.72
निफ्टी 20012,919.900.83
निफ्टी 50021,273.900.97
निफ्टी मिडकैप 5014,630.151.04
निफ्टी मिडकैप 10051,850.751.38
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,184.952.06
इंडिया वीआईएक्स12.58-0.21
निफ्टी मिडकैप 15019,203.301.34
निफ्टी स्मॉलकैप 507,803.952.14
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,242.302.14
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40017,784.451.62
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,683.601.24
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,802.251.02
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट11,507.001.25
निफ्टी टोटल मार्केट11,962.801.01
निफ्टी माइक्रोकैप 25021,358.102.11
500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,085.351.41

सेक्टोरल इंडेक्स हाल

निफ्टी के 19 सेक्टोरल इंडेक्स में से शक्रवार को 15 इंडेक्स हरे निशान में रहे. निफ्टी मेटल 0.55 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.77 फीसदी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए. वहीं, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज 2.45 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी बैंक50,593.551.06
निफ्टी ऑटो21,756.000.61
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज24,567.951.07
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5026,329.351.12
निफ्टी एफएमसीजी52,986.050.24
निफ्टी आईटी36,702.800.07
निफ्टी मीडिया1,547.702.2
निफ्टी मेटल9,203.55-0.55
निफ्टी फार्मा21,625.901.34
निफ्टी पीएसयू बैंक6,130.951.42
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,232.701.28
निफ्टी रियल्टी862.750.98
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,011.901.39
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स36,250.40-0.77
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,544.201.84
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर41,196.652
फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक26,198.501.76
मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज14,811.202.45
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,174.752.37