Closing Bell: लगातार सातवें दिन बाजार में बहार, अप्रैल के निचले स्तर से 40 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की पूंजी

Share Market के लिए अप्रैल का महीना भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. एक तरफ जहां टैरिफ के तूफान ने बाजार को झकझोरा, तो वहीं वहीं टैरिफ पॉज की राहत और कंपनियों के अच्छे नतीजों की उम्मीद ने निचले स्तर से बाजार को तेजी से रिबाउंड करने में मदद की है. भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स लगातार सातवें दिन हरे निशान में बंद हुए हैं.

शेयर बाजार में तेजी Image Credit: freepik

Sensex-Nifty बुधवार 23 अप्रैल को लगातार 7वें दिन हरे निशान में बंद हुए हैं. Trump Tariff Plan के चलते अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट आई. 2 अप्रैल को जब ट्रंप ने टैरिफ प्लान का ऐलान किया था, तो भारतीय बाजार 41,416,218.49 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ बंद हुआ. लगातार गिरावट के साथ 7 अप्रैल को भारतीय 38,983,100.81 करोड़ रुपये के मार्केट कैप तक आ गया था. हालांकि, इसके बाद 9 अप्रैल को जब ट्रंप ने अपने टैरिफ प्लान का ऐलान किया, तो मार्केट कैप बढ़कर 40,234,966.43 करोड़ पहुंच गया था. इसके बाद से बाजार में लगातार तेजी का रुख जारी है. बुधवार 23 अप्रैल को भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,30,10,534.48 करोड़ रुपये रहा. इस तरह 7 अप्रैल के निचले स्तर से मार्केट कैप में 40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है.

इस साल के शीर्ष पर सेंसेक्स

Sensex बुधवार 23 अप्रैल को लगातार सातवें दिन तेजी के साथ बंद हुआ. तेजी के रुख के चलते सेंसेक्स 18 दिसंबर के बाद के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, फिलहाल इस साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है.

आज कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

Sensex बुधवार 23 अप्रैल को 80,142.09 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 79,506.90 अंक के इंट्रा डे लो और 80,254.55 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में सेंसेक्स 0.65 फीसदी तेजी के साथ 520.90 अंक उछलकर 80,116.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 24 स्टॉक्स मे तेजी का रुख रहा. HCL इस दौरान 7.72 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, कोटक बैंक 2.07 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक बना.

निफ्टी ने भी दिखाया दम

सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी लगातार तेजी का रुख रहा. बुधवार को निफ्टी 24,357.60 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 24,119.95 अंक के इंट्रा डे लो और 24,359.30 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में निफ्टी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 161.70 अंक बढ़कर 24,328.95 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी के 50 में से 12 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. वहीं, सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी HCL टॉप गेनर रहा, जबकि HDFC Bank 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का हाल?

ब्रॉड मार्केट में बुधवार को सिर्फ निफ्टी माइक्रोकैप 250 हरे निशान में बंद हुआ. इसके अलावा सभी इंडेक्स हरे निशान में रहे. हालांकि, इस दौरान वोलैटिलिटी ट्रैकर India VIX में भी 4.49 फीसदी की तेजी दिखी, तो बाजार में उथल-पुथल बढ़ने का संकेत है. इसके अलावा सबसे ज्यादा 1.25 फीसदी तेजी के साथ निफ्टी मिडकैप 50 ब्रॉड मार्केट में टॉप गेनर रहा.

इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी 10024,943.950.7
निफ्टी 20013,521.250.78
निफ्टी 50022,242.950.71
निफ्टी मिडकैप 5015,543.601.25
निफ्टी मिडकैप 10055,055.601.21
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,968.350.43
इंडिया वीआईएक्स15.924.49
निफ्टी मिडकैप 15020,234.451.01
निफ्टी स्मॉलकैप 508,220.000.5
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,921.600.27
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40018,682.400.75
निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:2515,364.200.67
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,526.100.86
निफ्टी टोटल मार्केट12,500.150.69
निफ्टी माइक्रोकैप 25021,937.65-0.01
500 लार्ज मिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,845.750.66
स्रोत: NSE

सेक्टोरल मार्केट का प्रदर्शन

सेक्टोरल मार्केट में 23 अप्रैल का दिन मिला जुला रहा. इस दौरान कुछ इंडेक्स में जोरदार रैली देखी गई, वहीं कुछ इंडेक्स में गिरावट का रुख देखा गया. मंगलवार को अमेरिकी बाजार में आई तेजी का असर भारतीय बाजार में आईटी स्टॉक्स पर दिखा. इसकी वजह से निफ्टी आई में 4.28 फीसदी की तेजी आई और यह टॉप गेनर सेक्टोरल इंडेक्स रहा. वहीं, 0.67 फीसदी गिरावट के साथ निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स टॉप लूजर रहा.

इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो22,419.802.36
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5028,286.15-0.22
निफ्टी एफएमसीजी57,538.000.6
निफ्टी आईटी35,395.304.28
निफ्टी मीडिया1,596.50-0.13
निफ्टी मेटल8,740.950.82
निफ्टी फार्मा21,741.501.42
निफ्टी पीएसयू बैंक6,695.35-0.58
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,633.30-0.67
निफ्टी रियल्टी897.71.44
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,117.501.34
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स37,828.20-0.9
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,960.150.17
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर41,842.300.7
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक28,213.000.69
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज16,545.700.92
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,375.402.76
स्रोत: NSE