Closing Bell: ऑटो, आईटी और FMCG में बिकवाली, मीडिया, PSU बैंक और हेल्थकेयर सेक्टर में तेजी

Indian Share Market में लगातार तीसरे दिन बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty निचले लेवल से अच्छी रिकवरी के बाद भाी लाल निशान में बंद हुए. हालांकि, ज्यादातर ब्रॉड मार्केट इंडेक्स और सेक्टोरल इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली Image Credit: freepik

Share Market के बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि, इस दौरान ज्यादातर ब्रॉड मार्केट इंडेक्स और सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. Sensex जहां, 96.01 अंक की गिरावट के साथ 73 हजार से नीचे 72,989.93 अंक पर बंद हुआ. वहीं, Nifty ने आज 22 हजार से नीचे 21,964.60 अंक का डे लो बनाया और फिर 118.05 अंक की रिकवरी करते हुए 22,082.65 अंक पर क्लोजिंग हुई. वहीं, ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में देखें, सिर्फ 5 इंडेक्स को छोड़ सभी हरे निशान में बंद हुए. इसी तरह सेक्टोरल इंडेक्स में भी ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में ही बंद हुए.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल

मंगलवार 4 मार्च, 2025 को सेंसेक्स 72,817.34 अंक पर ओपन हुआ. 72,633.54 के डे लो से 356.39 रिकवरी के बाद 96.01 अंक की गिरावट के साथ 72,989.93 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 12 स्टॉक हरे निशान में रहे. SBI बैंक 2.98 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, बजाज फिनसर्व 2.70 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

निफ्टी में बजाज ऑटो टॉप लूजर

Nifty में लगातार गिरावट जारी है. मंगलवार को निफ्टी 22,082.65 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 50 में से 22 स्टॉक में तेजी रही और 28 में बिकवाली हावी रही. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी SBI टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, बजाज ऑटो 4.95 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में स्मॉलकैप ने दिखाया दम

19 ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में से सिर्फ पांच में बिकवाली हावी रही. इनमें निफ्टी के अलावा निफ्टी 100, निफ्टी 200, निफ्टी मिडकैप 50 और निफ्टी मिडकैप सलेक्ट लाल निशान में रहे. वहीं, 1.58 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी माइक्रोकैप 250 में सबसे ज्यादा तेजी रही. नीचे टेबल में ब्रॉड मार्केट इंडेक्स की पूरी डिटेल देख सकते हैं.

IndexCMP%Chng
निफ्टी 5022,082.65-0.17
निफ्टी नेक्स्ट 5057,966.850.56
निफ्टी 10022,504.90-0.04
निफ्टी 20012,131.40-0.03
निफ्टी 50019,917.850.11
निफ्टी मिडकैप 5013,594.55-0.06
निफ्टी मिडकैप 10048,007.850.05
निफ्टी स्मॉलकैप 10014,762.600.69
इंडिया वीआईएक्स13.830.49
निफ्टी मिडकैप 15017,807.300.16
निफ्टी स्मॉलकैप 507,148.650.55
निफ्टी स्मॉलकैप 25013,914.101.15
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40016,401.250.5
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2513,671.500.28
निफ्टी लार्जमिडकैप 25013,834.900.06
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट10,833.65-0.3
निफ्टी टोटल मार्केट11,192.850.16
निफ्टी माइक्रोकैप 25019,626.101.58
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड14,919.000.39

सेक्टोरल इंडेक्स में PSU बैंक का जलवा

NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.56 फीसदी की तेजी आई है. सेक्टोरल इंडेक्स में 8 इंडेक्स लाल और 11 हरे निशान में बंद हुए. इस तरह ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी का रुख रहा है. नीचे दी गई टेबल में सेक्टोरल इंडेक्स की पूरी डिटेल देख सकते हैं.

IndexCMP%Chng
निफ्टी बैंक48,245.200.27
निफ्टी ऑटो20,269.20-1.31
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज23,028.450.33
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5024,565.750.3
निफ्टी एफएमसीजी50,524.25-0.52
निफ्टी आईटी37,276.95-0.9
निफ्टी मीडिया1,404.052.37
निफ्टी मेटल8,347.750.38
निफ्टी फार्मा19,820.65-0.3
निफ्टी पीएसयू बैंक5,718.901.56
निफ्टी प्राइवेट बैंक24,107.25-0.08
निफ्टी रियल्टी808.750.1
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स12,737.45-0.01
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स34,896.350.39
निफ्टी ऑयल एंड गैस9,576.500.66
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर37,713.500.83
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक24,267.600.12
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज13,628.45-0.22
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम8,690.55-0.92


मार्केट कैप में 61.49 करोड़ का इजाफा

ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स के अच्छे प्रदर्शन की वजह से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बाद भी आज भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है. मंगलवार को भारत की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,85,05,909.17 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले सोमवार को यह 38,444,417.77 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह मार्केट कैप में 61,491.4 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

एक महीने में 22 से 20 आया सेंसेक्स का PE

वैल्युएशन के लिहाज से Sensex और Nifty में अच्छा खासा करेक्शन आ चुका है. दोनों इंडेक्स का प्राइस टू अर्निग रेश्यो भी अब इस बात की तस्दीक कर रहा है. जहां निफ्टी का PE पहले ही 20 से नीचे आ चुका है. सेंसेक्स का PE भी एक महीने में 22.4 से खिसकते हुए 20.4 पर आ गया है.

क्यों हुई डे लो से अच्छी रिकवरी?

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने बताया कि ओवरसोल्ड स्थितियों की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी अपने शुरुआती नुकसान से जल्दी उबरने में मदद मिली. मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में तेजी से मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट को बढ़ाया. वहीं, सेक्टरों में मीडिया और पीएसयू बैंक शीर्ष प्रदर्शन करने वालों के रूप में सामने आए, जबकि ऑटो सेक्टर में भी गिरावट का रुख रहा. निफ्टी के लिए फिलहाल 22,000 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है. वहीं, 22,260 पर रिजिस्टेंस बना हुआ है. इसके अलावा मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में बुलिश एंगुलफिंग कैंडलस्टिक पैटर्न का संभावित उलटफेर का संकेत दे रहा है.