Closing Bell: ग्लोबल मार्केट की ‘Party’ में शामिल हुआ बाजार, Sensex 1310 और NIFTY 429 अंक चढ़कर बंद

Indian Share Market वीकेंड पर ग्लोबल मार्केट की पार्टी में शामिल दिखा. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां 1310 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी 429 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है. इससे पहले 10 अप्रैल का जब भारतीय बाजार महावीर जयंती के चलते बंद रहा, तो दुनियाभर के बाजारों में ट्रंप के टैरिफ पॉज के चलते जोरदार तेजी रही थी.

शेयर बाजार में तेजी Image Credit: freepik

Trump Tariff Pause के बाद गुरुवार को दुनियाभर के बाजारों में जश्न का महौल रहा. हालांकि, भारतीय बाजार कल बंद था, तो आज इस जश्न में शामिल हुआ. शुक्रवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में जहां एक-एक फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. वहीं, ज्यादातर सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में भी जोरदार तेजी का रुख रहा.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

शुक्रवार 11 अप्रैल, 2025 को सेंसेक्स 74,835.49 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 74,762.84 अंक के इंट्रा डे लो और 75,467.33 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. दिन के आखिर में 1.77% फीसदी तेजी के साथ 1310.11 अंक उछलकर 75,157.26 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 28 स्टॉक्स में तेजी का रुख रहा. 4.91 फीसदी की तेजी के साथ टाटा स्टील टॉप गेनर स्टॉक बना और 0.76 फीसदी गिरावट के साथ एशियन पेंट्स का स्टॉक टॉप लूजर रहा.

निफ्टी का कैसा रहा प्रदर्शन?

सेंसेक्स की तरह शुक्रवार को निफ्टी में जोरदार तेजी का रुख रहा. 22,695.40 अंक पर ओपनिंग के बाद निफ्टी ने 22,695.40 अंक के इंट्रा डे लो और 22,923.90 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में 1.92% की तेजी के साथ
429.40 अंक उछलकर 22,828.55 अंक के स्तर पर क्लोजिंग हुई. इस दौरान निफ्टी के 50 में से तीन स्टॉक में गिरावट हुई, जबकि 46 स्टॉक में तेजी का रुख रहा. 6.70 फीसदी की तेजी के साथ हिंडाल्को का स्टॉक निफ्टी में टॉप गेनर रहा. वहीं, सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी एशियन पेंट्स टॉप लूजर रहा.

कितना बढ़ा मार्केट कैप?

ट्रंप के टैरिफ पॉज के ऐलान के बाद बाजार में हुई चौतरफा खरीदारी के चलते एक दिन में भारतीय इक्विटी बाजार के कुल मार्केट कैप में करीब 7 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 9 अप्रैल को भारतीय बाजार में लिस्टेड पांच हजार से ज्यादा कंपनियों का कुल मार्केट कैप 39,458,658.37 करोड़ रुपये था, जो 11 अप्रैल को बढ़कर 4,01,55,014.68 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह मार्केट कैप में शुक्रवार को आई तेजी से 6,96,356.31 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट का हाल

शुक्रवार को बेंचमार्क इंडेक्सेज की तर्ज पर ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट इंडेक्सेज में भी तेजी का रुख रहा. ब्रॉड मार्केट निफ्टी माइक्रोकैप 250 में 3.44 फीसदी की तेजी रही. वहीं, सेक्टोरल इंडेक्सेज में

ब्रॉड मार्केट इंडेक्स, डाटा NSE

ब्रॉड मार्केट की तरह ही सेक्टोरल इंडेक्सेज में भी शुक्रवार को चौतरफा तेजी का रुख रहा. सेक्टोरल इंडेक्सेज में सबसे ज्यादा 4.09 फीसदी की तेजी निफ्टी मेटल में रही. इसके अलावा निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल में भी 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.

सेक्टोरल इंडेक्स, डाटा NSE