Closing Bell: सेंसेक्स 380 अंक, निफ्टी 137 अंक गिरावट के साथ बंद, 3.37 लाख करोड़ डूबे
Share Market में बुधवार को चौतरफा गिरावट का रुख रहा. हालांकि, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में एक दायरे में ही गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स जहां 380 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी 137 अंक टूटकर बंद हुआ.

Indian Share Market में बुधवार को गिरावट का रुख रहा. इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई. वहीं, ब्रॉड मार्केट इंडेक्स और सेक्टोरल इंडेक्स से पता चलता है कि ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली हावी रही है. इससे पहले मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों में रिकवरी देखी गई, जबकि इससे पहले सोमवार को भारत सहित दुनिया के सभी बड़े इक्विटी बाजार में तीव्र गिरावट आई थी.
कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?
सेंसेक्स बुधवार को 74,103.83 अंक पर खुला. इससे पहले मंगलवार को 74,227.08 अंक पर क्लोजिंग हुई थी. इस तरह गिरावट में खुलने के बाद सेंसेक्स 73,673.06 अंक के इंट्रा डे लो और 74,103.83 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच रहा. दिन के आखिर में 0.51% की गिरावट के साथ 379.93 अंक टूटकर 73,847.15 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 12 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. नेस्ले इंडिया इस दौरान 3.24 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, 3.43 फीसदी गिरावट के साथ SBI टॉप लूजर स्टॉक रहा.

कैसा रहा निफ्टी का हाल?
सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी बुधवार को गिरावट में 22,460.30 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद निफ्टी ने 22,353.25 अंक का इंट्रा डे लो और 22,468.70 अंक का इंट्रा डे हाई बनाया. दिन के आखिर में 0.61% की गिरावट के साथ 136.70 अंक टूटकर 22,399.15 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी के 50 में से 18 स्टॉक हरे निशान में रहे, जबकि शेष 32 लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी में सेंसेक्स की तरह ही नेस्ल इंडिया टॉप गेनर रहा, वहीं 4.23 फीसदी गिरावट के साथ विप्रो टॉप लूजर रहा.

कितना घटा मार्केट कैप
अप्रैल में सात दिन हुए कारोबार के दौरान निवेशकों को 16.27 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 1 अप्रैल को भारतीय बाजार में लिस्टेड पांच हजार से ज्यादा कंपनियों का मार्केट कैप 41,016,692.21 करोड़ रुपये था. बुधवार 9 अप्रैल को यह घटकर 3,93,89,467.95 करोड़ रुपये रह गया है. इस तरह 7 कारोबारी सत्र में मार्केट कैप में 16,27,224.26 करोड़ रुपये की कमी आई है.
सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट का हाल
बेंचमार्क इंडेक्स की तरह बुधवार को सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट में भी गिरावट का रुख रहा. सेक्टोरल मार्केट में ऑटो, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल को छोड़ सभी इंडेक्स लाल निशान में रहे. सबसे ज्यादा गिरावट आईटी इंडेक्स में आई है.


Latest Stories

Jio Financial Q4 Results: प्रॉफिट 2 फीसदी बढ़कर 316 करोड़ हुआ, प्रति शेयर मिलेगा इतने रुपये डिविडेंड

Closing Bell: न टैरिफ का डर, न महंगाई का भय; Q4 के अच्छे नतीजों की उम्मीद में कुलांचें मार रहा बाजार

Binance पर लिस्टिंग की तैयारी में Pi Network, क्या हैं वॉलेट टेस्टिंग और 314 डॉलर प्राइस का सच?
