Closing Bell: सप्ताह के आखिरी दिन Sensex-Nifty लाल, मार्च में अब तक 27 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Share Market में इस सप्ताह मिलाजुला कारोबार हुआ. Sensex-Nifty इस सप्ताह पांच में तीन दिन तेजी में बंद हुए और दो दिन गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि, फरवरी के आखिरी दो सप्ताह और मार्च के पहले सप्ताह में आई तीव्र गिरावट के बाद अब बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. इस महीने अब तक बाजार में हुई खरीदारी से मार्केट कैप में 27 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

शेयर मार्केट Image Credit: freepik

भारत का Equity Market तमाम चुनौतियों के बीच रेजिलिएंट यानी लचीला बना हुआ है. अमेरिका की तरफ से टैरिफ के हमले हों या क्रूड के दाम में उछाल, बाजार हर आघात को सहते हुए आगे बढ़ रहा है. सप्ताह के आखिरी दिन बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी जहां लाल निशान में बंद हुए वहीं, कई सेक्टोरल मार्केट ने पॉजिटिव साइड में क्लोजिंग हासिल की है. वहीं, हिस्टोरिकल डाटा और निवेशकों की धारणा के मुताबिक मार्केट कैप के लिहाज से देखें, तो शेयर बाजार मोटे तौर पर मजबूती का रुख दिखा रहा है. इस महीने अब तक हुई खरीदारी से मार्केट कैप में 27 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो चुका है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

शुक्रवार 28 मार्च को सेंसेक्स 77,690.69 अंक पर ओपन हुआ. दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहा. इस दौरान सेंसेक्स में 77,185.62 अंक का इंट्रा डे लो और 77,766.70 अंक का इंट्रा डे हाई बना. दिन के आखिर में 0.25% गिरावट के साथ 191.51 अंक टूटका 77,414.92 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में लिस्टेड 30 स्टॉक्स में से 10 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए, जबकि 20 लाल निशान में बंद हुए. कोटक बैंक 1.88 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा, जबकि इंडसइंड बैंक 3.57 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

निफ्टी का कैसा रहा प्रर्दशन

सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी लाल निशान में बंद हुआ. 23,600.40 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 23,450.20 अंक के इंट्रा डे लो और 23,649.20 अंक के इंट्रा डे हाई के बाद 0.31% की गिरावट के साथ 72.60 अंक टूटकर 23,519.35 अंक पर बंद हआ. इस दौरान निफ्टी में लिस्टेड 50 स्टॉक्स में से 31 लाल निशान में बंद हुए, जबकि 19 तेजी में बंद हुए. इस दौरान 2.91 फीसदी तेजी के साथ टाटा कंज्यूमर निफ्टी में टॉप गेनर रहा. वहीं, सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी इंडसइंड बैंक टॉप लूजर रहा.

ब्रॉड मार्केट के सभी इंडेक्स लाल

सप्ताह के आखिरी दिन सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बाजार की अस्थिरता को मापने वाला इंडेक्स इंडिया विक्स जहां 4.37 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी माइक्रोकैप 250 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी 10024,057.35-0.36
निफ्टी 20012,982.75-0.36
निफ्टी 50021,339.55-0.32
निफ्टी मिडकैप 5014,561.60-0.21
निफ्टी मिडकैप 10051,672.25-0.32
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,095.70-0.15
इंडिया वीआईएक्स12.72-4.37
निफ्टी मिडकैप 15019,120.35-0.29
निफ्टी स्मॉलकैप 507,724.65-0.15
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,104.05-0.05
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40017,677.95-0.2
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,681.00-0.27
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,821.10-0.33
निफ्टी टोटल मार्केट11,984.90-0.34
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,685.60-0.96
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,047.25-0.23
स्रोत: NSE

कैसा रहा सेक्टोरल इंडेक्स का प्रर्दशन?

17 सेक्टोरल इंडेक्स में से शुक्रवार को 6 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मीडिया में देखने को मिली, यह इंडेक्स 2.29 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके बलावा निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम एक-एक फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी ऑटो21,295.50-1.03
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5026,766.750.01
निफ्टी एफएमसीजी53,589.800.59
निफ्टी आईटी36,886.15-1.76
निफ्टी मीडिया1,475.25-2.29
निफ्टी मेटल9,092.50-0.73
निफ्टी फार्मा21,137.45-0.65
निफ्टी पीएसयू बैंक6,263.40-0.52
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,733.350.15
निफ्टी रियल्टी851.3-1.42
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,681.30-0.47
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स35,652.20-0.49
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,549.70-0.03
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर40,868.350.19
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक26,459.600.12
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज14,961.350.59
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,146.75-1.32