Closing Bell: न टैरिफ का डर, न महंगाई का भय; Q4 के अच्छे नतीजों की उम्मीद में कुलांचें मार रहा बाजार
Share Market में यह सप्ताह जोरदार तेजी का रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले पांच दिन में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. गुरुवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए. वहीं, ब्रॉड मार्केट में भी चौतरफा खरीदारी का रुख रहा.

Sensex-Nifty के पिछल पांच दिन के प्रदर्शन को देखें, तो सहज ही यह बात दिमाग में आती है कि क्या भारतीय बाजार टैरिफ के डर और महंगाई के भय से उबरकर बुलिश मोड में आ चुका है. हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय बाजार फिलहाल अच्छे Q4 नतीजों की उम्मीद से चहका हुआ है.
कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?
गुरुवार को सेंसेक्स की ओपनिंग 76,968.02 अंक पर हुई. इसके बाद 76,665.77 अंक के इंट्रा डे लो और 78,616.77 अंक इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार हुआ. दिन के आखिर में 1.96% तेजी के साथ सेंसेक्स 1508.91 अंक चढ़कर 78,553.20 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान ETERNAL पूर्व में जोमैटो 4.37 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, टेक महिंद्रा 0.24 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

कैसा रहा Nifty का प्रदर्शन?
सेंसेक्स की तरह गुरुवार को निफ्टी में जोरदार तेजी का रुख रहा. दिन की शुरुआत 23,401.85 अंक पर ओपनिंग से हुई. इसके बाद 23,298.55 अंक के इंट्रा डे लो और 23,872.35 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार हुआ. दिन के आखिर में निफ्टी 1.77% तेजी के साथ 414.45 अंक उछलकर 23,851.65 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी के 50 में से 43 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी Eternal टॉप गेनर रहा. वहीं, विप्रो 4.14 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

पांच दिन में 24 लाख करोड़ बढ़ा निवेशकों का पैसा
बाजार में जारी बुल्स के एक्शन का असर मार्केट कैप पर देखने को मिल रहा है. गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 419 लाख करोड़ पहुंच गया. पिछले पांच दिन में देखें, तो मार्केट कैप में 24.91 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. पिछले पांच कारोबारी सत्र के हिसाब से देखें, तो 9 अप्रैल को भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 39,458,658.37 करोड़ रुपये रहा. वहीं, गुरुवार को यह बढ़कर 4,19,49,964.29 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह पांच कारोबारी सत्र में 24,91,305.92 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट का हाल
ब्रॉड मार्केट में गुरुवार को सबसे ज्यादा तेजी लार्ज और मिडकैप शेयरों में रही. निफ्टी 50 1.77 फीसदी तेजी के साथ टॉप परफॉर्मिंग इंडेक्स रहा. वहीं सेक्टोरल मार्केट में बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर ने दमदार प्रदर्शन किया है.


Latest Stories

FIIs ने लगाया इन 10 शेयरों पर दांव, लिस्ट में हैं IndusInd Bank, Suzlon, UPL जैसी मिडकैप कंपनियां

HDFC, HCL समेत इन 5 कंपनियों के शेयरों पर रखें नजर, अप्रैल में मिल सकता है तगड़ा डिविडेंड

हुंडई, स्विगी सहित 22 कंपनियों का खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड, 2.36 लाख के शेयर ट्रेड के लिए उपलब्ध
