Closing Bell: सेंसेक्स 899 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,190 अंक पर बंद; 4 दिन में 16.55 लाख करोड़ बढ़ा M-Cap

Share Market में पिछले 4 दिन से लगातार तेजी का रुख जारी है. 4 दिन की तेजी से निवेशकों के पोर्टफोलियो में 16.55 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. गुरुवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1-1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ अहम मनोवैज्ञानिक स्तरों को पार कर गए हैं.

शेयर बाजार में जोरदार तेजी Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार 20 मार्च को अहम मनोवैज्ञानिक स्तरों पर पहुंच गए. सेंसेक्स जहां 76 हजार से ऊपर बंद हुआ, वहीं निफ्टी की 23 हजार से ऊपर क्लोजिंग हुई है. इसके अलावा ब्रॉड मार्केट व सेक्टोरल मार्केट में भी चौतरफा तेजी का रुख रहा. मोटे तौर पर गुरुवार को भारतीय बाजार की टॉप कंपनियों के स्टॉक्स में जमकर खरीदारी हुई.

सेंसेक्स का हाल

Sensex गुरुवार को 75,917.11 अंक पर खुला. इसके बाद 75,684.58 अंक के इंट्रा डे लो और 76,456.25 अंक के इंट्रा डे हाई के बाद 1.19% तेजी के साथ 899.01 अंक बढ़कर 76,348.06 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 30 में से 27 स्टॉक में तेजी रही और सिर्फ तीन स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. 4.17 फीसदी तेजी के साथ भारती एयरटेल का स्टॉक टॉप गेनर रहा. वहीं, इंडसइंड बैंक 1.23 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

निफ्टी का कैसा रहा प्रदर्शन

Nifty की ओपनिंग 23,036.60 अंक पर हुई. इसके बाद 22,973.95 अंक के इंट्रा डे लो और 23,216.70 अंक के इंट्रा डे हाई के बाद 1.24% तेजी के साथ 283.05 अंक बढ़कर 23,190.65 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार को निफ्टी के 50 में से 44 स्टॉक्स में तेजी रही, वहीं 4 में गिरावट हुई. इस दौरान निफ्टी में भी भारती एयरटेल टॉप गेनर और इंडसइंड टॉप लूजर स्टॉक रहे.

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का हाल

गुरुवार को सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में तेजी का रुख रहा. निफ्टी 1.24 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. इसके अलावा निफ्टी 100 और निफ्टी 200 में भी 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी 5023,190.651.24
निफ्टी नेक्स्ट 5062,309.350.57
निफ्टी 10023,730.701.12
निफ्टी 20012,813.551.04
निफ्टी 50021,070.050.99
निफ्टी मिडकैप 5014,479.750.63
निफ्टी मिडकैप 10051,144.400.64
निफ्टी स्मॉलकैप 10015,858.050.7
इंडिया वीआईएक्स12.6-5.22
निफ्टी मिडकैप 15018,948.450.55
निफ्टी स्मॉलकैप 507,640.800.49
निफ्टी स्मॉलकैप 25014,922.350.78
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40017,500.200.63
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,504.300.9
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,652.400.84
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट11,364.650.11
निफ्टी टोटल मार्केट11,843.500.98
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,917.500.88
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड15,862.300.82

कैसा रहा सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

गुरुवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स में भी खरीदारी का रुख रहा. निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.59 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा 9 इंडेक्स ऐसे रहे, जिनमें 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी बैंक50,062.850.72
निफ्टी ऑटो21,623.051.42
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज24,309.000.7
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5026,037.050.53
निफ्टी एफएमसीजी52,857.901.29
निफ्टी आईटी36,676.651.25
निफ्टी मीडिया1,514.451.22
निफ्टी मेटल9,254.101.15
निफ्टी फार्मा21,340.600.92
निफ्टी पीएसयू बैंक6,044.850.42
निफ्टी प्राइवेट बैंक24,913.100.61
निफ्टी रियल्टी854.401.07
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,819.701.12
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स36,531.701.15
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,353.951.59
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर40,390.201.57
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक25,744.150.41
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज14,456.350.49
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम8,962.000.16