Closing Bell: बाजार पर ट्रंप की मार, सेंसक्स-निफ्टी औंधे मुंह गिरे; निवेशकों के 10.32 लाख करोड़ स्वाह!

Share Market में अप्रैल का पहला सप्ताह निवेशकों के लिए निराशाजनक रहा. शुक्रवार 4 अप्रैल को सेंसेक्स-निफ्टी में एक-एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई. वहीं, बाजार में हुई चौतरफा बिकवाली के चलते एक दिन में निवेशकों को 10.32 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

बाजार में गिरावट Image Credit: Witthaya Prasongsin/Moment/Getty Images

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से जवाबी टैरिफ का ऐलान किए जाने के एक दिन बाद भारतीय बाजार में जोरदार गिरावट हुई है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी एक-एक फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वहीं, ज्यादातर ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स में भी गिरावट का रुख रहा है. खासतौर पर फार्मा स्टॉक्स में शुक्रवार को भारी बिकवाली हुई है, क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने फार्मा सेक्टर को भी टैरिफ के दायरे में लाने की बात कही है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

अप्रैल के पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स लास्ट क्लोजिंग 76,295.36 अंक से हल्की गिरावट के साथ 76,160.09 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 76,258.12 अंक के इंट्रा डे हाई और 75,240.55 अंक के इंट्रा डे लो तक पहुंचा. इसके बाद दिन के आखिर में 1.22% फीसदी गिरावट के साथ 930.67 अंक गिरकर 75,364.69 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 24 स्टॉक गिरावट में बंद हुए. 1.59 फीसदी तेजी के साथ बजाज फाइनेंस टॉप गेनर रहा, वहीं 8.59 फीसदी गिरावट के साथ टाटा स्टील टॉप लूजर स्टॉक रहा.

निफ्टी हुआ बेहाल

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी गिरावट के साथ 23,190.40 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 23,214.70 अंक का इंट्रा डे हाई और 22,857.45 अंक के इंट्रा डे लो बनाया. दिन के आखिर में 1.49% की गिरावट के साथ 345.65 अंक टूटकर निफ्टी 22,904.45 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी बजाज फाइनेंस टॉप गेनर और टाटा स्टील टॉप लूजर स्टॉक रहा.

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का हाल?

शुक्रवार को सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. ज्यादातर इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है. वहीं, सबसे ज्यादा 3.64 फीसदी गिरावट निफ्टी माइक्रोकैप 250 में आई. इसके अलावा निफ्टी स्मॉलकैप 100, निफ्टी स्मॉलकैप 50, निफ्टी स्मॉलकैप 250, निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 में भी तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्सक्लोजिंगप्रतिशत बदलाव
निफ्टी 10023,433.25-1.68
निफ्टी 20012,658.70-1.88
निफ्टी 50020,805.35-2.06
निफ्टी मिडकैप 5014,238.75-2.87
निफ्टी मिडकैप 10050,645.95-2.91
निफ्टी स्मॉलकैप 10015,675.95-3.56
इंडिया वीआईएक्स13.761.13
निफ्टी मिडकैप 15018,675.30-2.93
निफ्टी स्मॉलकैप 507,522.50-3.61
निफ्टी स्मॉलकैप 25014,780.50-3.3
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40017,277.95-3.06
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,326.50-2.4
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,456.35-2.31
निफ्टी टोटल मार्केट11,690.45-2.12
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,433.95-3.64
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड15,669.40-2.64
स्रोत : NSE

सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल और फार्मा बेहाल

ब्रॉड मार्केट की तरह सेक्टोरल मार्केट इंडेक्स में भी बिकवाली हावी रही. सबसे ज्यादा 6.56 फीसदी गिरावट निफ्टी मेटल में देखी गई. इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 4 फीसदी से ज्यदा की गिरावट आई. इस दौरान सिर्फ निफ्टी FMCG इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ.

सेक्टोरल इंडेक्सक्लोजिंगप्रतिशत बदलाव
निफ्टी ऑटो20,593.15-2.7
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5026,364.90-0.35
निफ्टी एफएमसीजी53,830.700.04
निफ्टी आईटी33,511.40-3.58
निफ्टी मीडिया1,488.50-2.97
निफ्टी मेटल8,414.45-6.56
निफ्टी फार्मा20,560.00-4.03
निफ्टी पीएसयू बैंक6,266.95-2.43
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,659.85-0.13
निफ्टी रियल्टी823.05-3.6
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,426.80-3.05
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स34,772.65-2.76
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,134.10-3.78
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर39,834.90-2.85
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक25,931.70-1.38
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज14,926.95-2.32
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम8,569.40-3.73