Closing Bell: लगातार दूसरे दिन बाजार में हरियाली, मार्च में निवेशकों को 12.80 लाख का मुनाफा

Share Market में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख रहा. विदेशी निवेशकों की तरफ से शॉर्ट पोजिशन को कवर करने और लोअर लेवल से खरीदारी के चलते बेंचमार्क इंडेक्स, ब्रॉड मार्केट इंडेक्स और सेक्टोरल इंडेक्स में हर तरफ हरियाली दिखी. खासतौर पर ऑयल मार्केटिंग, पेंट, एविएशन और टायर बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है.

बाजार में तेजी Image Credit: freepik

Share Market में मार्च अब निवेशकों के लिए मुनाफेदार साबित होने लगा है. अब तक इस महीने में 4 दिन कारोबार हुआ है. चार दिन के कारोबार में दो दिन बाजार में चौतरफा तेजी रही है. इस तेजी के चलते निवेशकों को 12.67 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा हो चुका है.

महीने की शुरुआत में सोमवार 3 मार्च को बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 38,444,417.77 करोड़ रुपये रहा था. यह गुरुवार 6 मार्च को बढ़कर 3,97,25,100.52 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह निवेशकों के पोर्टफोलियो में 12,80,682.75 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

इन कारणों से आई तेजी

डॉलर इंडेक्स और यूएस ट्रेजरी बॉन्डस आई कमी और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में महंगाई बढ़ने के संकेतों के बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में बनाई अपनी शॉर्ट पोजिशन को कवर करना शुरू किया है. इसके अलावा पिछले चार दिनों में कच्चे तेल की कीमत में भी गिरावट आई है, जिसके चलते ऑयल मार्केटिंग, पेंट, एविएशन और टायर बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में खासी तेजी देखने को मिली है.

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

Sensex गुरुवार को 74,308.30 अंक पर ओपन हुआ. 73,415.68 अंक के डे लो और 74,390.80 अंक के डे हाई के बाद 0.83% तेजी और 609.86 अंक की बढ़त के साथ 74,340.09 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान एशियन पेंट 4.70 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा, वहीं टेक महिंद्रा 2.31 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

कैसा रहा निफ्टी का हाल

गुरुवार को NIFTY 22,476.35 अंक पर ओपन हुआ. कारोबार की शुरुआत में ही 22,245.85 के डे लो के बाद रिकवरी फेज में 22,556.45 अंक कर डे हाई बनाया. इसके बाद टॉप लेवल से हल्की गिरावट हुई. आखिर में 0.93 तेजी और 207.40 अंक के उछाल के साथ 22,544.70 अंक पर क्लोजिंग हुई. इस दौरान 50 में से 38 स्टॉक्स में तेजी रही और 12 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. वहीं, सेंसेक्स की तरह एशियन पेंट्स का शेयर टॉप गेनर और टेक महिंद्रा टॉप लूजर स्टॉक रहा.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्स

गुरुवार को सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स हरे निशान में रहे. 4 इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा तेजी आई है. सबसे ज्यादा तेजी NIFTY SmallCap 250 इंडेक्स में रही. यह इंडेक्स 1.49 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी 5022,544.700.93
निफ्टी नेक्स्ट 5060,114.351.13
निफ्टी 10023,038.800.96
निफ्टी 20012,427.450.87
निफ्टी 50020,447.100.94
निफ्टी मिडकैप 5013,983.200.33
निफ्टी मिडकैप 10049,348.100.37
निफ्टी स्मॉलकैप 10015,400.351.32
इंडिया वीआईएक्स13.730.4
निफ्टी मिडकैप 15018,341.000.55
निफ्टी स्मॉलकैप 507,476.651.32
निफ्टी स्मॉलकैप 25014,503.301.49
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40016,963.550.88
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,074.700.98
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,204.650.77
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट11,190.650.2
निफ्टी टोटल मार्केट11,499.200.98
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,596.802
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड15,389.850.99

सेक्टोरल इंडेक्स में ऑयल एंड गैस इंडेक्स का धमाका

सेक्टोरल इंडेक्स में गुरुवार को सबसे ज्यादा 2.59 फीसदी की तेजी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में देखने को मिली. इसके अलावा सिर्फ दो इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. लाल निशान में बंद होने वालों में निफ्टी रियल्टी 0.17 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम 0.25 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी बैंक48,627.700.28
निफ्टी ऑटो20,959.700.78
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज23,163.000.49
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5024,866.600.68
निफ्टी एफएमसीजी51,890.301.19
निफ्टी आईटी38,145.300.19
निफ्टी मीडिया1,462.200.97
निफ्टी मेटल8,888.652.34
निफ्टी फार्मा20,423.351.47
निफ्टी पीएसयू बैंक5,929.150.66
निफ्टी प्राइवेट बैंक24,324.500.36
निफ्टी रियल्टी826.15-0.17
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,103.301.24
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स35,629.700.51
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,045.852.59
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर38,804.350.31
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक24,627.000.92
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज13,867.850.49
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,052.85-0.25