Closing Bell: दुनियाभर के बाजारों में रिकवरी, 7 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ी भारतीय निवेशकों की पूंजी
दुनियाभर के Share Market में मंगलवार को जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. जापान, चीन, दक्षिण कोरिया सहित ज्यादातर बड़े इक्विटी बाजार में सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी का रुख रहा. भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भी 1-1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए.

Trump के टैरिफ प्लान की वजह से पूरी दुनिया के बाजारों में उथल-पुथल का माहौल है. सोमवार 7 अप्रैल को जहां पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट देखी गई. वहीं, मंगलवार को दुनियाभर में अच्छी रिकवरी दिखी. भारत के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी एक-एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए. इसके साथ ही ज्यादातर ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स भी तेजी में बंद हुए. वहीं, बाजार में हुई चौतरफा खरीदारी के चलते भारतीय बाजार में लिस्ट कंपनियों के मार्केट कैप में 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
कैसा रहा सेंसेक्स का प्रदर्शन?
सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग 73,137.90 अंक से जोरदार उछाल के साथ 74,013.73 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 73,424.92 अंक के इंट्रा डे लो और 74,859.39 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. दिन के आखिर में 1.49% की तेजी के साथ 1089.18 अंक उछलकर 74,227.08 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 29 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. 3.25 फीसदी तेजी के साथ टाइटन टॉप गेनर रहा और 0.14 फीसदी गिरावट के साथ पावर ग्रिड का स्टॉक एकमात्र लूजर रहा.

कैसा रहा निफ्टी का प्रदर्शन
Nifty में भी मंगलवार को सेंसेक्स की तरह तेजी का रुख रहा. इंडेक्स 22,446.75 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 22,270.85 इंट्रा डे लो और 22,697.20 अंक के इंड्रा डे हाई तक पहुंचा. दिन के आखिर में 1.69% फीसदी तेजी के साथ 374.25 अंक उछलकर निफ्टी 22,535.85 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 में से 49 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 5.61 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी पावर ग्रिड टॉप लूजर रहा.

यूरोपीय बाजारों में तेजी का रुख
मंगलवार को यूरोप के बाजारों में तेजी का रुख रहा. ब्रिटेन का बेंचमार्क इंडेक्स FTSE 100, फ्रांस का बेंचमार्क इंडेक्स CAC 40 और जर्मन बेंचमार्क इंडेक्स DAX शुरुआती सत्र में 1 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार करते दिखे. वहीं, डो जॉन्स फ्यूचर में भी तेजी का रुख रहा.

एशियाई बाजारों का प्रदशर्न
यूरोपीय बाजारों से पहले एशिया के सबसे बड़े बाजारों में भी जोरदार रिकवरी हुई. जापान का निक्केई 225 करीब 6 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, हांग कांग का हेंग सेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट भी एक-एक फीसदी से ऊपर बंद हुए. इससे पहले सोमवार को इन सभी बाजारों में जोरदार बिकवाली हुई थी. हेंग सेंग में तो 13 फीसदी की गिरावट आई थी.

सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट का प्रर्दशन
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के मेजर ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में तेजी का रुख रहा. ज्यादातर इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. वहीं, वोलैटिलिटी ट्रैक्रर इंडिया विक्स इंडेक्स में 10.31 फीसदी की गिरावट हुई है.


वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स में भी तेजी का रुख रहा. ज्यादातर इंडेक्स 2 फीसदी तक बढ़े. सबसे ज्यादा 4.72 फीसदी की तेजी निफ्टी मीडिया में देखी गई. इसके अलावा बैंकिंग, फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में भी जोरदार तेजी रही.
Latest Stories

अमेरिकी बाजार में रही तेजी, Swiggy, Canara Bank, Tata Power Company समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर

अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी, एप्पल 7 फीसदी उछला… एनवीडिया समेत टेक स्टॉक्स चढ़े

इस महीने निवेशकों के 11.30 लाख करोड़ स्वाहा, जानें- कब आएगी भारतीय बाजार में जोरदार तेजी
