Coal India के शेयर बनेंगे रॉकेट, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह… जानें- क्यों आएगी जोरदार तेजी

Coal India Target Price: भारत में कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का योगदान 77 फीसदी है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को खरीदने की भी सलाह दी है. हालांकि, कोल इंडिया का प्रोडक्शन फिलहाल कम हुआ है. इसके पीछे कई फैक्टर हैं, जिसे समझने की कोशिश करते हैं.

कोल इंडिया के शेयर करेंगे कमाल. Image Credit: Getty image

Coal India Price Target: कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, 10 जनवरी को एक फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर पॉजिटिव रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कोल इंडिया के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 202 मिट्रिक टन (MT) प्रोडक्शन की सूचना दी है, जो साल दर साल (YoY) आधार पर 2 फीसदी अधिक है. वहीं, वित्त वर्ष 25 के 9वें महीने तक ( 9MFY25) कुल प्रोडक्शन 543 मिट्रिक टन (MT) रहा है. कोल इंडिया ने टोटल डिस्पैच में से कुल 85 फीसदी थर्मल पावर इंडस्ट्री को सप्लाई की गई.

वॉल्यूम ग्रोथ में सुस्ती क्यों?

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, कोल इंडिया के वॉल्यूम ग्रोथ में सुस्ती का मुख्य कारण ओडिशा और झारखंड जैसे कोयला उत्पादक राज्यों में अनियमित मानसून के साथ लोकसभा और विधानसभा चुनावों के चलते होने वाली रुकावटें हैं. पिछले 9 महीनों के दौरान, पावर सेक्टर में कंपनी का कोयला डिस्पैच का हिस्सा जून 2024 के 90 फीसदी से घटकर दिसंबर 2024 में 79 फीसदी हो गया (दिसंबर 2023 में 90% के मुकाबले). इस बीच, भारत में कुल बिजली उत्पादन (ex RE) में थर्मल पावर का हिस्सा 85 फीसदी के अपने पुराने लेवल के अनुरूप रहा. यह नॉन-पावर कंपनियों से कोयले की बढ़ती मांग के योगदान को हाइलाइट करता है.

क्यों बढ़ेगा कोल इंडिया का मार्जिन?

भारत में कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का योगदान 77 फीसदी है, जो इसे कोयला खनन क्षेत्र में एक प्रमुख प्लेयर बनाता है. कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में क्रमश 773.6/753.5 मिट्रिक टन का उच्चतम उत्पादन/बिक्री दर्ज की थी. जैसे-जैसे भारत 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, बिना रुकावट बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए थर्मल पावर प्लांट पर निर्भरता बढ़ने की उम्मीद है. कोल इंडिया नई वाशरीज स्थापित करके अपनी कोयला-वाशर क्षमता का विस्तार कर रहा है, जिससे घरेलू कोकिंग कोल बाजार में इसकी स्थिति मजबूत होगी और मार्जिन में वृद्धि होगी.

कोल इंडिया का प्रोडक्शन ग्रोथ

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि वित्त वर्ष 24-27 के दौरान कोल इंडिया का उत्पादन 6 फीसदी CAGR पर रहेगा. ई-ऑक्शन के तहत डिस्पैच कुल वैल्यूम का 15 फीसदी तक होने की उम्मीद है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से इस उम्मीद से प्रेरित है कि भारत में बिजली की मांग जीडीपी वृद्धि के साथ आगे बढ़ेगी, जिससे कंपनी को एक प्रमुख कोयला सप्लायर के रूप में लाभ होगा.

कोल इंडिया का टार्गेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया पर 372 रुपये के करंट मार्केट प्राइस (CMP) पर 480 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है. यानी इसके शेयर में 29 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. साथ ही ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को खरीदने की भी सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि हम 480 रुपये प्रति शेयर के टार्गेट प्राइस के साथ अपनी ‘बाय’ रेटिंग दोहराते हैं. मेटल और माइनिंग सेक्टर में COAL हमारा टॉप पिक है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.