Coforge के शेयरों में आया बंपर उछाल, 11 फीसदी से ज्‍यादा चढ़े, Q3 रिजल्‍ट समेत ये रही वजह

IT कंपनी कोफोर्ज के शेयरों में जबदरस्‍त उछाल देखने को मिल रहा है. 23 जनवरी को शेयर 11 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ गए, इससे निवेशकों को फायदा हुआ. शेयरों में तेजी के कई कारण हैं.

Coforge share price Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Coforge share price: IT कंपनी कोफोर्ज के शेयरों में गुरुवार यानी 23 जनवरी को बंपर तेजी देखने को मिली. शेयर 11% से ज्‍यादा उछलकर 9,162 रुपये पर पहुंच गए. स्‍टॉक में आई इस तेजी की वजह कंपनी की ओर से जारी किया गया Q3 रिजल्‍ट है, जिसमें कंपनी ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में टैक्‍स के बाद लाभ यानी PAT में साल दर साल 5.4% की बढ़ोतरी दर्ज की है. जिससे यह बढ़कर 255.9 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा कुछ दूसरे कारणों के चलते भी Coforge के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली.

कंपनी की ओर से जारी तीसरी तिमाही के रिजल्‍ट में यह भी बताया गया कि ऑपरेशनल रेवेन्‍यू भी बढ़ा है. ये साल-दर-साल 42.8% बढ़कर 3,318.2 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 2,323.3 करोड़ रुपये था. गुरुवार सुबह करीब 11:32 बजे, शेयर NSEपर पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 11.49% ऊपर 9,174.0 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. जबकि BSE पर भी शेयर 11% से अधिक की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे.

डिविडेंड की घोषणा का मिला फायदा

कोफोर्ज कंपनी के बोर्ड ने हाल ही में अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया था. इसमें प्रति शेयर 19 रुपये के डिविडेंट बांटे जाएंगे, जिसके लिए 30 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. डिविडेंड बांटे जाने की घोषणा का फायदा भी शेयरों को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: कहां चूक गए ये चार साथी, जिससे बिखर गई बनी बनाई कंपनी

मिला बड़ा ऑर्डर

कोफोर्ज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने एक स्टॉक खरीद समझौते के तहत Xceltrait Inc के शेयरों को 17.85 मिलियन डॉलर में खरीदने के लिए सहमति जताई है. इसके अलावा कंपनी के हाथ बड़ा ऑर्डर मिला. उसे तिमाही के दौरान 501 मिलियन डॉलर का मजबूत ऑर्डर मिला. इसने यह भी बताया कि तिमाही के दौरान चार प्रमुख सौदों पर साइन किए हैं. इसके बाद पिछले 12 महीनों में ऑर्डर बुक एग्‍जीक्‍यूशन में 40.1% की साल-दर-साल वृद्धि हुई और तिमाही के आखिर में यह 1,365 मिलियन डॉलर हो गया.

डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.