इस शेयर में आएगी 20 फीसदी की तेजी, एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी है कंपनी!

आज, आपको एग्रीकल्चर सेक्टर के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसमें 20 फीसदी तक की तेजी देखी आ सकती है. इस शेयर ने बीते एक हफ्ते में 12 फीसदी का रिटर्न दिया है वहीं, पिछले एक महीने में इसने 14 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर लंबी अवधि में देखें तो इसमें बीते एक साल में 82 फीसदी तक की तेजी देखी गई है.

कोरामंडल इंटरनेशनल. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Coromandel Internationa share price target: भारत में एग्रीकल्चर सेक्टर में काम करने वाली प्रमुख कंपनियों में एक कोरामंडल इंटरनेशनल लिमिटेड है. यह कंपनी एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी है. इस कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा सकती है. दरअसल, ब्रोकरेज फर्म ने इस पर 20 फीसदी तक के रिटर्न की उम्मीद जताई है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

शेयर की हालिया स्थिति

मंगलवार के कारोबार में कंपनी के शेयरों ने 1,967 रुपये का इंट्राडे हाई लगाया. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 12 फीसदी का रिटर्न दिया है वहीं, पिछले एक महीने में इसने 14 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर लंबी अवधि में देखें तो इसमें बीते एक साल में 82 फीसदी तक की तेजी देखी गई है.

सोर्स-TradingView

20 फीसदी का अपसाइड पोटेंशियल

Antique नामक एक प्रमुख ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर “BUY” रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,280 रुपये रखा है. इसका मतलब है कि कोरामंडल इंटरनेशनल के शेयर में मौजूदा स्तर से 20.06 फीसदी तक का अपसाइड मूव आ सकती है.

इसे भी पढ़ें- ब्रोकरेज बोला- इन 2 शेयर में आ सकती है जबरदस्त उछाल, 100 फीसदी तक तेजी का पोटेंशियल !

NACL इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी खरीदने की योजना

कोरामंडल इंटरनेशनल ने हाल ही में NACL इंडस्ट्रीज में 53 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक डील साइन की है. इसके अलावा, कोरामंडल इंटरनेशनल 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लाएगी, जो आने वाले वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में पूरा होने की उम्मीद है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

कोरामंडल इंटरनेशनल का वित्तीय प्रदर्शन इस साल बेहतर रहा है. FY-24 Q3 के मुकाबले कंपनी की कुल रेवेन्यू में 27.63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो 5,522.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,048.86 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 140.68 फीसदी बढ़कर 721.77 करोड़ रुपये से 357.84 करोड़ रुपये हो गया. नेट प्रॉफिट में भी 121.56 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 230.98 करोड़ रुपये से 511.77 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का Debt-to-Equity रेशियो भी 0.06 है. जो बताता है कि कंपनी पर न के बराबर कर्ज है.

कंपनी का कामकाज

कोरामंडल इंटरनेशनल लिमिटेड की स्थापना 1961 में हुई थी और यह फर्टिलाइजर, फसल सुरक्षा, जैविक खाद और पोषण प्रोडक्ट के निर्माण में प्रमुख कंपनी है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.