Suzlon के लिए आई गुड न्यूज, मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया है एक साल में बंपर रिटर्न

Suzlon Share: सुजलॉन एनर्जी पर रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अपना आउटलुक पॉजिटिव रखा है और साथ ही रेटिंग अपग्रेड है. इस साल यह दूसरा मौका है, जब क्रिसिल ने सुजलॉन पर रेटिंग दी है. सुजलॉन के शेयर ने पिछले एक साल में जोरदार रिटर्न दिया है.

सुजलॉन एनर्जी की रेटिंग अपग्रेड हुई. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Suzlon Share: सुजलॉन एनर्जी के शेयर मंगलवार, 31 दिसंबर के दिन हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. दोपहर के कारोबार के दौरान स्टॉक 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 62.11 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. क्रिसिल ने एक साल में दूसरी बार सुजलॉन पर अपनी रेटिंग में सुधार किया है. क्रिसिल रेटिंग्स ने कंपनी के मजबूत प्रदर्शन और बेहतर मुनाफा को देखते हुए, पॉजिटिव आउटलुक के साथ अपनी क्रेडिट रेटिंग को ‘क्रिसिल ए’ में अपग्रेड किया है. मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई पर 61.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले लगभग 62 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

86 रुपये पर पहुंचा था स्टॉक

ग्रीन एनर्जी फर्म का मार्केट कैप बीएसई पर बढ़कर लगभग 84,381 करोड़ रुपये हो गया. सुजलॉन एनर्जी के शेयर में एक साल में लगभग 62 फीसदी की तेजी आई है और दो साल में स्टॉक में 482 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस साल 12 सितंबर को शेयर 86.04 रुपये के 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंचा था. वहीं, 14 मार्च 2024 को शेयर 35.49 रुपये के अपने 52 वीक के निचले स्तर पर आ गया था.

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का बीटा 1 है, जो एक साल में औसत अस्थिरता को दर्शाता है. सुजलॉन एनर्जी के शेयर अपने 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से कम पर कारोबार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अडानी-बिड़ला में सीमेंट की लड़ाई, छोटे प्लेयर साफ! जानें- कौन मारेगा बाजी

पॉजिटिव आउटलुक

इस साल की शुरुआत में CRISIL ने सुजलॉन को ‘CRISIL A-‘ की रेटिंग दी थी, जिसे अब कंपनी के बेहतर वित्तीय मेट्रिक्स और डायनामिक रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बढ़ते अवसर को मान्यता देते हुए स्टॉक को ‘CRISIL A’ में अपग्रेड किया गया है. क्रिसिल रेटिंग्स ने सुजलॉन की रेटिंग पर पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखा है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि संभावना है कि एक बढ़िया ऑर्डर बुक और डिलीवरी वॉल्यूम डब्ल्यूटीजी व्यवसाय के मुनाफे को बढ़ाएगा. इससे कंपनी के ओवरऑल क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार होगा.

क्या करती है कंपनी?

सुजलॉन रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है. कंपनी विंड टर्बाइन बनाती है. इसके अलावा सोलर सॉल्यूशन की एक रेंज भी ऑफर करती है. पिछले 29 वर्षों में कंपनी ने छह महाद्वीपों के 17 देशों में 20 गीगावाट से अधिक विंड एनर्जी स्थापित की है. 30 सितंबर, 2024 तक सुजलॉन समूह के पास ओएंडएम बिजनेस के तहत लगभग 15 गीगावाट की स्थापित फ्लीट थी.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ शेयर से जुड़ी जानकारी दी गई है.