बंपर मुनाफा! 2200% रिटर्न के बाद ये कंपनी अब दे रही 1:2 बोनस शेयर, टूट पड़े निवेशक
क्रॉपस्टर एग्रो लिमिटेड का शेयर आने वाले सप्ताह में निवेशकों के केंद्र में रह सकता है. कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की बात कही है. कंपनी ने पिछले कुछ समय में अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न भी दिया है.
क्रॉपस्टर एग्रो लिमिटेड का शेयर आने वाले सप्ताह में निवेशकों के केंद्र में रह सकता है. कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर को खुशखबरी देते हुए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की बात कही है. केमिकल्स, प्लास्टिक और रबर प्रोडक्ट्स में ट्रेड करने वाली कंपनी ने हाल में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर और 10:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान किया था.
कंपनी दे रही दमदार बोनस
निवेशकों को मिलने वाले स्प्लिट शेयर का मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद क्रॉपस्टर एग्रो के 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर के बदले 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 नए फुली पेड अप इक्विटी शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा. इस खबर के बाद से ही क्रॉपस्टर एग्रो लिमिटेड के शेयरों की खरीदारी काफी बढ़ गई है. कंपनी के अनुसार, इसका रिकॉर्ड डेट 8 नवंबर तय किया गया है. वहीं अगर स्टॉक स्प्लिट की बात करें तो कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों में बांटने का फैसला लिया है.
कैसा रहा कंपनी के शेयर का हाल?
क्रॉपस्टर एग्रो लिमिटेड के शेयर एक महीने में 33 फीसदी और पिछले 6 महीने में 65 फीसदी तक ऊपर गया है. वहीं वर्तमान साल की बात करें तो कंपनी के शेयर अब 220 फीसदी तक बढ़ गया है. वहीं पिछले पांच साल के दौरान कंपनी के शेयर में तकरीबन 2200 फीसदी तक की बढ़त देखी गई है.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी की शुरुआत 1985 में प्लांटर्स पॉलिसैक्स लिमिटेड के रूप में हुई थी. बाद में कंपनी का नाम क्रॉपस्टर एग्रो लिमिटेड हुआ. मौजूदा समय में क्रॉपस्टर कंपनी रबर प्रोडक्ट, प्लास्टिक और केमिकल का कारोबार करती है.