Crude Oil Price Impact: होली से पहले काला सोना सस्ता, पेंट स्टॉक्स में आया हरे रंग का निखार

काला सोना कहे जाने वाले कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में इस साल अब तक करीब 7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. खासतौर पर Brent Crude में पिछले 4 दिनों में 6.5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इस गिरावट का असर भारतीय शेयर में कई सेक्टर के स्टॉक्स पर दिख रहा है. खासतौर पर पेंट, एविएशन, टायर और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी आई है.

पेंट स्टॉक्स में तेजी का रुख Image Credit: freepik

Crude Oil Price Momentum को ट्रैक करने पर पता चलता है कि इस साल अब तक क्रूड में 7 फीसदी की गिरावट आई, वहीं करेक्शन के फेज से गुजर रहे Indian Share Market में इस गिरावट का असर खासतौर पर Paint Stocks, Aviation Stocks, Tyre Stocks और OMC Stocks पर देखने को मिला है. इसके साथ ही सऊदी अरामको (Saudi Aramco) की तरफ से कैस्ट्रॉल (Castrol) के अधिग्रहण की संभावित योजना ने भी बाजार में हलचल मचा दी है.

कच्चे तेल की कीमत का शेयर बाजार पर असर

पिछले चार सत्रों में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) की कीमतों में 6.5% की गिरावट दर्ज की गई है, जो दिसंबर 2021 के बाद से सबसे निचला स्तर है. वहीं, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) में भी 5.8% की कमी आई है, जो मई 2023 के बाद का न्यूनतम स्तर है. तेल की कीमतों में इस गिरावट का सीधा असर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) की प्रॉफिटेबिलटी पर होता है. इसकी वजह से OMC के स्टॉक्स में उछाल आ रहा है.

पेंट कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी

एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर बीएसई (BSE) पर गुरुवार को 2.5% बढ़कर ₹2,220 प्रति शेयर पर पहुंच गए, जबकि इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) में 2% की वृद्धि देखी गई, जिससे यह ₹1,039.25 पर ट्रेड कर रहा है. बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के शेयर भी 2.38% बढ़कर ₹495.70 पर पहुंच गए हैं. Crude Oil से निकलने वाले कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल पेंट उद्योग में व्यापक रूप से होता है. ऐसे में कच्चे तेल के दाम की गिरावट पेंट स्टॉक्स के लिए खासी पंसद आ रही है. क्योंकि कच्चे तेज में गिरावट का इसर इससे बने उत्पादों की कीमत पर भी होगा, जिनका इस्तेमाल पेंट इंडस्ट्री में होता है. इससे पेंट कंपनियों की प्रोडक्शन कॉस्ट में कमी आएगी और प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी.

एविएशन सेक्टर में भी पॉजिटिव ट्रेंड

कच्चे तेल की कीमत घटने से Aviation Sector Stocks भी पॉजिटिव ट्रेंड में है. इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयर मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे, जबकि स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में 2.6% की वृद्धि देखी गई है. तेल की कीमतों में गिरावट से विमानन कंपनियों के ईंधन खर्च में कमी आती है, जिससे इन कंपनियों का प्रॉफिट बढ़ता है.

टायर कंपनियों के शेयर भी उछले

जेके टायर (JK Tyre) के शेयर 0.33% बढ़े, जबकि एमआरएफ (MRF) के शेयरों में 1% से अधिक की वृद्धि हुई. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) के शेयर 1.76% बढ़े, और सीएट लिमिटेड (CEAT Ltd) के शेयरों में भी 1% से अधिक की वृद्धि देखी गई है. टायर इंडस्ट्री में सिंथेटिक रबर जैसे ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है. यही वजह है कि तेल की कीमतों में गिरावट से उनकी उत्पादन लागत कम होती है.

ऑयल मार्केटिंग कंपिनयों के स्टॉक्स में बंपर तेजी

Crude Price में गिरावट का सबसे ज्यादा फायदा OMC कंपनियों को होता है. यही वजह है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) के शेयर 3% बढ़कर 337.10 रुपये पर पहुंच गए हैं. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) के शेयरों में 2% की तेजी आई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के शेयर भी 2% बढ़कर ₹125.10 पर ट्रेड कर रहे हैं.

Castrol-Aramco डील की खबर का असर

कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India) के शेयरों में 13.32% की तेजी आई है. इससे यह शेयर 251.95 रुपये पर पहुंच गया है. यह तेजी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) की तरफ से ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) के लुब्रिकेंट बिजनेस का अधिग्रहण करने की खबरों बीच आई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरामको की तरफ से कैस्ट्रॉल का पार्ट या फुल टेकओवर किया जा सकता है.

कंपनी का नामसेक्टरशेयर में तेजी (%)
एशियन पेंट्स (Asian Paints)पेंट4.78
इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints)पेंट0.98
बर्जर पेंट्स (Berger Paints)पेंट3.32
इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation)विमानन1.42
स्पाइसजेट (SpiceJet)विमानन1.69
जेके टायर (JK Tyre)टायर1.15
एमआरएफ (MRF)टायर1.81
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries)टायर2.37
सीएट लिमिटेड (CEAT Ltd)टायर-0.51
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL)तेल विपणन3.89
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL)तेल विपणन3.56
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL)तेल विपण2.96
शेयर प्राइस 3:19 बजे के मुताबिक

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.