क्रिप्टो ETF, कम जोखिम और आसान निवेश का नया जरिया; जानें कैसे करता है काम
क्रिप्टो ETF डिजिटल निवेश की दुनिया में एक ऐसा जरिया बन चुका है, जो जोखिम कम करता है और तकनीकी झंझटों से बचाता है. छोटे निवेशकों के लिए यह क्रिप्टो में स्मार्ट एंट्री का रास्ता बन सकता है.

Crypto ETF: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश अब पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित हो गया है. इसका श्रेय जाता है क्रिप्टो ETF (Exchange Traded Fund) को. ये एक ऐसा निवेश विकल्प है, जो आपको बिटकॉइन और अन्य डिजिटल टोकन की कीमत से जुड़ा रिटर्न देता है. वे भी बिना उसे सीधे खरीदे. Crypto ETF एक निवेश फंड है जो किसी एक या एक से अधिक क्रिप्टो टोकन की कीमत को ट्रैक करता है. इसे स्टॉक की तरह ट्रेड किया जा सकता है.
क्रिप्टो ETF के दो प्रमुख प्रकार
क्रिप्टो ETF मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं. पहला है क्रिप्टो-समर्थित ETF, जिसमें कंपनियां क्रिप्टोकरेंसी (जैसे बिटकॉइन या एथेरियम) खरीदती हैं और उसके आधार पर ETF जारी करती हैं. इसमें निवेशकों को डायरेक्ट रूप से क्रिप्टो नहीं मिलती, बल्कि शेयर के रूप में उस क्रिप्टो एसेट का इनडायरेक्ट स्वामित्व प्राप्त होता है. दूसरा प्रकार है फ्यूचर्स-आधारित ETF, जो कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट और ETPs को ट्रैक करता है. ऐसे ETF की कीमतें सीधे क्रिप्टो की कीमत पर आधारित नहीं होतीं, बल्कि वे क्रिप्टो के प्राइस मूवमेंट को फॉलो करती हैं, जिससे इनमें उतार-चढ़ाव भी उसी के अनुसार होता है.
क्रिप्टो ETF के फायदे
क्रिप्टो ETF में निवेश करने का एक बड़ा फायदा इसकी कम लागत है, जहां निवेशक बिना पूरी क्रिप्टोकरेंसी खरीदे उससे जुड़े लाभ पा सकते हैं. साथ ही, इसमें क्रिप्टो वॉलेट या सिक्योरिटी की चिंता नहीं होती क्योंकि ETF की सुरक्षा की जिम्मेदारी उस फंड कंपनी की होती है. इसके अलावा, निवेशकों को जटिल तकनीकी प्रक्रियाओं से भी मुक्ति मिलती है, जैसे कि क्रिप्टो को स्टोर करना, ट्रांसफर करना या ट्रैक करना. सबसे अहम बात यह है कि इन ETF का प्रबंधन पेशेवर मैनेजर्स द्वारा किया जाता है, जो निवेश को ज्यादा सुरक्षित और आसान बनाते हैं.
टॉप 5 क्रिप्टो ETF आप्शन
- Amplify Transformational Data Sharing ETF
- Siren Nasdaq NexGen Economy ETF
- Bitwise 10 Crypto Index Fund
- First Trust Indxx Innovative Transaction & Process ETF
- Bitwise Crypto Industry Innovators ETF
Latest Stories

Capacite Infraprojects का ऑर्डर बुक उसके मार्केट कैप से तिगुना, स्टॉक ने दिया 360 फीसदी का रिटर्न

ये कंपनी दे रही 1 के बदले 10 शेयर, 5 साल में दिया 1,500 फीसदी का रिटर्न, भाव 100 से कम

14 अप्रैल को शेयर बाजार बंद, अंबेडकर जयंती पर NSE और BSE पर नहीं होगा कारोबार
