BEST, TON और SUI- ये तीन क्रिप्टो हैं बेहद खास जिनमें छिपा है बड़ा मौका!

Crypto: दुनियाभर के शेयर बाजार में आए भूचाल के बीच क्रिप्टो बाजार की स्थिति बेहतर बनी है. ऐसे में यहां आपको तीन खास क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बताएंगे जिसे आप जान सकते हैं. ये क्रिप्टो बिटकॉइन और Ethereum से अलग. यहां जानें सारी डिटेल्स...

तीन खास क्रिप्टो Image Credit: Money9live/Canva

Cryptocurrency To Buy: टैरिफ लागू कर शेयर बाजारों को हिलाने वाले डोनाल्ड ट्रंप क्रिप्टोकरेंसी के समर्थन में हैं. जब दुनियाभर के बाजार हिले हुए हैं तब भी Bitcoin (BTC) 78,000 डॉलर के स्तर के आस-पास बना हुआ है. भले ही मार्च में बिटकॉइन का प्रदर्शन गोल्ड ETF जैसे कुछ अन्य एसेट क्लासेस के मुकाबले थोड़ा कमजोर रहा, फिर भी एक्सपर्ट्स का भरोसा क्रिप्टो पर कायम है, क्योंकि इसमें आए दिन पॉजिटिव और बड़े डेवलपमेंट्स हो रहे हैं, जैसे BlackRock को UK में क्रिप्टो सर्विस के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल मिलना और MicroStrategy जैसी बड़ी कंपनियों का BTC में लगातार निवेश बढ़ाना. चलिए यहां तीन ऐसे क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बताते हैं जो बेहद खास है.

Best Wallet Token

हाल ही में क्रिप्टो से जुड़े खतरनाक मालवेयर जैसे “Crocodilus” ने क्रिप्टो की तकनीक से साथ छेड़छाड़ की लेकिन Best Wallet ने एक सुरक्षित समाधान पेश किया है. ये एक नॉन-कस्टोडियल वॉलेट है जो मार्केट में सबसे तेजी से बढ़ रहा है और इसमें MPC-CMP तकनीक का इस्तेमाल होता है. इसमें प्राइवेट Key को कई एन्क्रिप्टेड हिस्सों में बांट दिया जाता है ताकि सिंगल पॉइंट ऑफ फेल्योर ना हो.

Best Wallet ने अपने इकोसिस्टम के लिए Best Wallet Token (BEST) का प्रीसेल शुरू किया है, जिसमें अब तक 1.15 करोड़ डॉलर से ज्यादा जुटाए जा चुके हैं.

BEST होल्डर्स को ट्रांजैक्शन फीस में छूट, ज्यादा स्टेकिंग रिवॉर्ड्स, गवर्नेंस वोट्स, और नए प्रीसेल्स की अर्ली इनफॉर्मेशन मिलेगी. प्रीसेल के दौरान इसे स्टेक करके 135% तक का डाइनैमिक APY भी कमाया जा सकता है.

Toncoin

Toncoin द ओपन नेटवर्क (TON) ब्लॉकचेन की नेटिव करेंसी है. TON का सबसे बड़ा फायदा इसका टेलीग्राम से कनेक्शन है. इस पर हर महीने एक अरब से ज्यादा यूजर्स एक्टिव होते हैं. Toncoin को टेलीग्राम के क्रिएटर इकोसिस्टम से पैसे निकालने में इस्तेमाल किया जाता है और ये नेटवर्क के Mini Apps के लिए भी जरूरी है.

TON ब्लॉकचेन शार्डिंग तकनीक से चलता है जिससे हजारों ट्रांजेक्शंस प्रति सेकंड और कम फीस मुमकिन होती है. इसकी वजह से एक्टिव अकाउंट्स की संख्या पिछले एक साल में 40 लाख से बढ़कर 4 करोड़ हो गई है.

Sequoia Capital, Benchmark और Draper Associates जैसी बड़ी वेंचर कैपिटल फर्म्स ने TON प्रोजेक्ट्स में 40 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. इनका मकसद अगले तीन सालों में टेलीग्राम के 30% एक्टिव यूजर्स को TON नेटवर्क पर लाना है.

TON का मार्केट कैप 9 अरब डॉलर से ज्यादा है और ये टॉप 15 क्रिप्टोकरेंसी में गिना जाता है. इसका ऑल टाइम हाई 8.29 डॉलर है और अभी ये उससे काफी नीचे ट्रेड कर रहा है.

यह भी पढ़ें: क्रिप्टो कमाई पर ऐसे भरना होगा इनकम टैक्स रिटर्न, ये ITR फॉर्म आएगा काम, जानें पूरा प्रोसेस

Sui

Sui (SUI), एक नया और उम्मीदों से भरा Layer 1 ब्लॉकचेन है, जिसका मार्केट कैप 7 अरब डॉलर से ज्यादा है. इसकी खासियत इसका ओब्जेक्ट ओरिएंटेड आर्किटेक्चर और पैरेलल प्रोसेसिंग है जिससे यह नेटवर्क 297,000 ट्रांजेक्शंस प्रति सेकंड तक पहुंच सकता है, जो Ethereum की तुलना में कहीं ज्यादा है.

इतनी स्केलेबिलिटी इसे DeFi ऐप्स, गेम्स और NFT प्रोजेक्ट्स के लिए बहुत आकर्षक बनाती है.

एक और बड़ी बात ये है कि Canary Capital ने Sui ETF के लिए फाइल किया है. अगर इसे मंजूरी मिलती है, तो संस्थागत निवेश में बड़ा उछाल आ सकता है.

फिलहाल SUI, जनवरी के अपने $5.5 के ऑल टाइम हाई से 50% नीचे है, यानी अगर मार्केट में पॉजिटिव मूवमेंट आया तो इसमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

हाल ही में Sui ने 64.19 मिलियन टोकन अनलॉक किए हैं (जिसकी वैल्यू $140 मिलियन से ज्यादा थी), फिर भी इसकी कीमत स्थिर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.