टैरिफ की मार क्रिप्टो बाजार पर, बिटकॉइन 10 फीसदी टूटा, Pi सहित इनकी भी लगी लंका!
सोमवार को क्रिप्टो मार्केट में भी भारी गिरावट देखने को मिली. ट्रंप के नए टैरिफ ने शेयर मार्केट के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी में भी भूचाल ला दिया है. एथेरियम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, और यह 20 फीसदी टूटकर 1,426 डॉलर पर पहुंच गया है. चीन द्वारा अमेरिकी सामान पर लगाए गए 34 फीसदी के जवाबी टैरिफ का भी इस पर खासा असर पड़ा है.
Cryptocurrency: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों का असर अब क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पर भी साफ दिखने लगा है. सोमवार, 7 अप्रैल को बाजार खुलते ही क्रिप्टो बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई. ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में दोहरे अंकों में गिरावट आई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट एक नए Bear Market की शुरुआत का संकेत हो सकती है.
बिटकॉइन की कीमत में 10 फीसदी गिरावट
Coin Market Cap के अनुसार, आज दोपहर 12:22 बजे तक बिटकॉइन की कीमत 74,946.41 रुपये तक गिर गई, जो पिछले दिन की तुलना में 10 फीसदी की गिरावट है. इसके साथ ही बिटकॉइन का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 1.48 ट्रिलियन डॉलर रह गया है. अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज़ में भी तेज गिरावट देखी गई है:
- Ethereum – 20 फीसदी गिरकर 1,426 डॉलर पर
- BNB – 11 फीसदी की गिरावट
- Solana – 19 फीसदी की गिरावट
- Tether – स्थिर रहा (0.09 डॉलर)
- Pi Coin – 15 फीसदी गिरावट
क्रिप्टो बाजार क्यों गिरा
इस गिरावट के पीछे कई कारण हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी को माना जा रहा है. इस टैरिफ ने निवेशकों में डर का माहौल बना दिया है और इसके चलते फाइनेंशियल मार्केट्स में तेज गिरावट देखी गई है. CoinSwitch Markets Desk के अनुसार, बिटकॉइन की कीमत 79,000 डॉलर से नीचे आ गई है, जो कि लगभग 5 फीसदी की गिरावट है.
यह भी पढ़ें: भारतीय अरबपतियों को बड़ा झटका, एक दिन में डूब गए 88 हजार करोड़ रुपये; अंबानी-अडानी को भारी नुकसान
चीन की जवाबी टैरिफ
जहां एक ओर डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की, वहीं चीन ने भी 34 फीसदी का जवाबी टैरिफ सभी अमेरिकी उत्पादों पर लागू करने का ऐलान कर दिया. यह टैरिफ 10 अप्रैल से प्रभावी होगा.
इस घोषणा के बाद ग्लोबल मार्केट्स में अफरा-तफरी का माहौल है. UK और Germany के स्टॉक्स में 4 फीसदी से अधिक गिरावट, Taiwan Stock Index में 9.8 फीसदी की गिरावट, China Stock Market में 10 फीसदी की गिरावट है. इसके साथ ही सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी तेज बिकवाली देखने को मिली.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.