2025 में खत्म हो जाएगी बिटकॉइन, एक्सपर्ट ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
गोल्ड समर्थक पीटर शिफ ने भविष्यवाणी की है कि बिटकॉइन का अंत 2025 की संभावित मंदी में हो सकता है. उन्होंने इसे एक अस्थिर निवेश बताया और कहा कि निवेशक सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ेंगे. चीन-अमेरिका ट्रेड वॉर के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंदी के बादल मंडरा रहे हैं.
Peter Schiff cryptocurrency warning: जाने-माने गोल्ड समर्थक और क्रिप्टो आलोचक पीटर शिफ ने बिटकॉइन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बिटकॉइन का जन्म 2008 की वैश्विक वित्तीय संकट से हुआ था, उसी तरह यह 2025 की संभावित आर्थिक मंदी में अपना अंत देख सकता है. शिफ ने ये बातें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहीं. चीन और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड वॉर के चलते पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी का खतरा मंडरा रहा है. शिप ने अपने पोस्ट में अमेरिकी सरकार के नीतियों की भी आलोचना की है.
क्रिप्टो एक अस्थिर विकल्प
शिफ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर ने वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है. अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ और चीन के जवाबी कदमों के चलते आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती की आशंका है. शिफ के अनुसार, ऐसी अनिश्चित परिस्थितियों में निवेशकों को सोने जैसे सुरक्षित विकल्प की तलाश होगी. क्रिप्टों के अस्थिर विकल्प करार देते हुए कहा कि निवेशक इससे दूरी बनाएंगे.
बिटकॉइन बनाम गोल्ड: कौन ज्यादा सुरक्षित?
जहां एक ओर बिटकॉइन की कीमतों में हाल ही में गिरावट आई है, वहीं सोना निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प बना हुआ है. शिफ ने बिटकॉइन की लॉन्गटर्म स्थिरता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह डिजिटल करेंसी एक और आर्थिक संकट नहीं झेल पाएगी और इसके अस्तित्व पर संकट आ सकता है.
ये भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ ब्रेक से एक्टिव हुए Whales, 82000 डॉलर के पार Bitcoin
ट्रंप पर साधा निशाना
शिफ ने ट्रंप प्रशासन की संभावित बिटकॉइन होल्डिंग्स की नीति पर भी सवाल उठाए और इसे गलत फैसला बताया. उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में डिजिटल एसेट्स की बजाय पारंपरिक संपत्ति में निवेश करना ज्यादा सुरक्षित होगा.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.