‘शेयर बाजार से फटाफट होगी कमाई’ महिला के डूबे 2 करोड़; फ्रॉड से बचने के लिए करें ये काम
जिस तरह से साइबर फ्रॉड की घटना बढ़ रही है इससे भोले-भाले लोग फंस जाते हैं. साइबर ठग ऐसे लोगों की तलाश आसानी से कर लेते हैं. जिसके बाद किसी न किसी तरह का लालच देकर पैसे ऐंठ लेते हैं. ऐसे में लोगों को क्या करना चाहिए जिससे वर्षों के मेहनत का पैसा मिनटों में बर्बाद न हो.

Share Market Related Cyber Fraud: आज कल जिस तरह से साइबर ठगी की घटना बढ़ रही है वह वाकई चिंता का विषय है. ऐसी घटनाएं भारत के कई राज्य से आए दिन निकलकर सामने आती हैं. इसी तरह का एक उदाहरण बेंगलुरु में देखने को मिला. जहां एक बुजुर्ग महिला के साथ साइबर ठगों ने 2 करोड़ रुपये का ठगी किया. ठगों ने ये ठगी ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर किया. जिसके बाद महिला ने इस धोखाधड़ी की शिकायत क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई.
कैसे हुई ठगी?
इन ठगों ने खुद को किसी सिक्योरिटीज से जुड़ा बताया. जिसके बाद महिला को भरोसे में लेकर शेयर मार्केट में निवेश के लिए राजी किया. साथ ही ठगों ने महिला से कहा कि उन्हें निश्चित और शानदार रिटर्न मिलेंगे. महिला से कई बार बातचीत करने के बाद आरोपियों ने उन्हें कुछ अलग-अलग बैंक खातों में 2 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर करने को कहा. महिला ने झांसे में आकर पैसे भेज दिए.
जब महिला ने अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो आरोपियों ने 15 फीसदी कमीशन और ट्रांजैक्शन फीस की मांग की. उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर पैसा वापस मिल जाएगा. महिला ने यह रकम भी ट्रांसफर कर दी, लेकिन इसके बाद वह दोनों ठगों से संपर्क नहीं कर सकीं. जब महिला को समझ में आया कि वे ठगी का शिकार हो गई हैं, तो उन्होंने 3 फरवरी को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई.
बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर चेतावनी
बेंगलुरु पुलिस लगातार लोगों को ऐसे साइबर ठगों से सावधान रहने की सलाह दी है. पिछले कुछ समय में इस तरह के मामले तेजी से बढ़े हैं, जहां लोगों को जल्दी पैसा कमाने का लालच देकर लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी की जा रही है.
इससे कैसे बचा जाए?
ज्यादा मुनाफा का वादा हो तो रहे अलर्ट
अगर कोई आपसे चंद दिनों में पैसा डबल, ट्रिपल होने की बात करे तो तुरंत सावधान हो जाएं. ऐसे में समझ लीजिए कि कुछ झोल है. क्योंकि शेयर बाजार में गारंटी जैसा कुछ नहीं होता.
अनजान कॉल्स और मैसेज से दूरी रखें
अगर कोई खुद को फाइनेंशियल एक्सपर्ट, ब्रोकरेज हाउस या कस्टमर केयर का बताकर कॉल करता है और आपसे निवेश के लिए कहता है, तो उसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से वेरिफाई करें.
OTP, पासवर्ड, या बैंक डिटेल्स न साझा करें
कोई भी रजिस्टर्ड कंपनी OTP या पासवर्ड नहीं मांगती. अगर कोई आपसे ये मांगे तो फौरन बात बंद करें.
तुरंत शिकायत करें
अगर आपको लगता है कि आप धोखे का शिकार हो रहे हैं या हो चुके हैं, तो तुरंत इस पर संपर्क करें:
- साइबर हेल्पलाइन: 1930
- ऑनलाइन शिकायत पोर्टल: https://cybercrime.gov.in
Latest Stories

Groww बना नंबर 1! 3 में से 1 डीमैट अकाउंट Groww से खुला; निवेशकों की संख्या हुई 4.92 करोड़

Pi Network की कीमत में आ सकती है बड़ी गिरावट, टोकन अनलॉक के बीच 25 फीसदी फिसल सकता है भाव

अडानी पावर, TATA समेत इन 4 शेयरों में आ सकती है तेजी, फंडामेंटल्स में छिपा है मुनाफे का राज
