HDFC म्यूचुअल फंड ने इस स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयरों में लौटी तेजी, IT सेक्टर की है कंपनी

बीते कुछ दिनों में आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. जिसका असर सभी आईटी स्टॉक्स पर देखने को मिला. इस गिरावट में Cyient Limited में भी गिरावट रही है. अब इसको लेकर एक पॉजिटिव खबर आ रही है कि इसमें HDFC म्यूचुअल फंड ने Cyient Ltd के 6,23,896 शेयर औसतन 1,099 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे हैं. जिसके बाद इस शेयर का सेंटीमेंट बदला और शानदार तेजी देखी गई.

Cyient के शेयरों में तेजी. Image Credit: freepik, canva

Cyient Ltd Latest Update: 8 अप्रैल को भारतीय बाजार शानदार रैली करता नजर आया. इस तेजी मे Cyient Limited के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. इसके शेयरों के भाव में 5 फीसदी की तेजी रही. जिसकी बड़ी वजह HDFC म्यूचुअल फंड द्वारा कंपनी के 6.23 लाख अतिरिक्त शेयरों की खरीद को माना जा रहा है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.

क्या है पूरा मामला?

ट्रेंडलाइन के मुताबिक, HDFC म्यूचुअल फंड ने Cyient Ltd के 6,23,896 शेयर औसतन 1,099 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे हैं, जिसकी कुल वैल्यू 68.56 करोड़ रुपये बैठती है. इस खरीदारी के बाद HDFC के पास कंपनी की कुल हिस्सेदारी में 22.33 लाख शेयर या 2.01 फीसदी हो गई है. वहीं, First State Indian Subcontinent Fund, जो NWBP के माध्यम से निवेश करता है, उसने लगभग 6.79 लाख शेयर 1,099.72 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं. इन शेयरों की कुल वैल्यू 74.74 करोड़ रुपये है.

Cyient Limited के शेयरों का मौजूदा भाव

HDFC की इस बड़ी खरीदारी के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला. मंगलवार को Cyient Ltd के शेयर 1,141.50 रुपये तक पहुंच गए, जो कि प्रीवियस क्लोजिंग भाव 1,122.40 से 1.70 फीसदी की बढ़त है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 12,675.09 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद Titan के शेयरों में तूफानी तेजी, ब्रोकरेज बोला- 3,800 तक जाएगा इसका भाव!

कंपनी के तिमाही नतीजे

  • कंपनी की रेवेन्यू (Revenue) में सालाना आधार पर 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
  • Q3FY24 में रेवेन्यू 1,821 करोड़ रुपये था, जो Q3FY25 में बढ़कर 1,926 करोड़ रुपये पहुंच गया.
  • हालांकि, कंपनी का नेट प्रॉफिट 16 फीसदी गिरकर 153 करोड़ रुपये से 128 करोड़ रुपये पर आ गया है.

Cyient Ltd क्या करती है?

Cyient Ltd एक इंडिया-बेस्ड ग्लोबल कंपनी है जो इंजीनियरिंग और तकनीकी सॉल्यूशन मुहैया करती है. कंपनी खासकर जियोस्पेशियल डेटा, इंजीनियरिंग डिजाइन, आईटी सॉल्यूशन और डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में कार्य करती है. इसका यूज एयरोस्पेस, रेलवे, टेलीकॉम और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर में होता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.