Penny Stocks : मुनाफा बंपर, ना के बराबर कर्ज, लंबी रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं ये 5 पेनी स्टॉक
क्या आप भी ऐसे पेनी स्टॉक्स की तलाश में हों जो कर्ज मुक्त हों या ना के बराबर कर्ज हो? अगर आपका जबाव हां है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
पेनी स्टॉक्स में निवेशकों की खासा दिलचस्पी होती है. निवेशक ऐसे पेनी स्टॉक्स के तलाश में होते हैं जिन पर कर्ज मुक्त हो. अगर आप भी ऐसे ही शेयर की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. काफी छानबीन करने के बाद ऐसे शेयरों को निकाला गया है. जिनका कारोबार अच्छा है और कर्ज नहीं है या ना के बराबर है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Jupiter Infomedia Ltd : एक साल में दिया 63 फीसदी का मुनाफा
Jupiter Infomedia के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) BSE पर 366 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर ने बीते 1 साल में 63 फीसदी का मुनाफा दिया है. शेयर ने बीते एक साल में 23.35 रुपये का लो और 57.98 रुपये का हाई बनाया था. सबसे बड़ी जो बात निकल के आती है वो ये है कि शेयर कर्ज मुक्त है.
Shelter Pharma Ltd : बीते एक महीने में दिया 32 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा
Shelter Pharma के शेयरों का भाव BSE पर 60 रुपये है. शेयर ने बीते 1 महीने में 38 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. वहीं एक हफ्ते में 21 फीसदी से ज्यादा चढ़ता नजर आया है. 5 साल में इसने 50 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. इस शेयर पर ना के बराबर कर्ज है.
Moongipa Capital Finance Ltd : 2 रुपये से 60 रुपये पर पहुंचा
Moongipa Capital Finance के शेयर ने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. फिलहाल शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ BSE पर कारोबार कर रहे हैं. इसका करेंट भाव 60.22 रुपये है. शेयर ने बीते 5 साल में 2,300 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं 1 साल में इसने 140 फीसदी की शानदार तेजी दिखाई है. साथ-साथ बीते हफ्ते में भी 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. शेयर लगभग कर्ज मुक्त है.
Daulat Securities Ltd : 5 साल में दिया 1,300 फीसदी का बंपर मुनाफा
Daulat Securities के शेयरों ने बीते कुछ सालों में जबरदस्त मुनाफा दिया है. शेयर फिलहाल 68 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. 5 नवंबर 2020 को इसे 3 रुपये के आस-पास कारोबार करते देखा गया था. जिसके बाद से इसमें तूफानी तेजी कायम है. वहीं इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 21.15 रुपये का लो और 73.68 का हाई लगाया था. यह शेयर भी लगभग कर्ज मुक्त है.
Kothari Sugars & Chemicals Ltd : 5 साल में 300 फीसदी का बंपर रिटर्न
इसके शेयरों का फिलहाल भाव 51.84 रुपये है. Kothari Sugars ने बीते 5 साल में 393 फीसदी का मुनाफा दिया है. कंपनी बिल्कुल कर्ज मुक्त है. शेयर में बीते एक महीने में गिरावट देखी गई है. हालांकि ये गिरावट तब आई जब बाजार में भयंकर बिकवाली हावी रही है. 13 मार्च 2020 को इसे 7 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया था.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.