Defence Budget 2025: भारत की सुरक्षा को बड़ा बजट, डिफेंस कंपनियों को बूस्ट; इन PSUs स्टॉक्स पर रखें नजर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए रक्षा क्षेत्र के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की, जो देश के कुल बजट में सबसे बड़ा हिस्सा है. यह पिछले साल के तुलना में मामूली वृद्धि है, लेकिन रक्षा उत्पादन और सुरक्षा के लिहाज से इसे अहम माना जा रहा है.

इन PSUs स्टॉक्स पर रखें नजर Image Credit: Money9 Live

Defence Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट शनिवार, 1 अप्रैल को पेश किया. डिफेंस सेक्टर के लिए सरकार ने इस बार 4,91,732 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके आलावा पेंशन के लिए सरकार ने 2,76.618 करोड़ रुपये बजट में निकाले हैं. इस साल के बजट में सबसे बड़ा आवंटन रक्षा क्षेत्र में ही किया गया है.

इन सब के अलावा डिफेंस सेक्टर को मजबूती देने के लिए सरकार ने इस क्षेत्र से जुड़ी 16 प्रमुख कंपनियों के लिए फंड पास करने का ऐलान किया है. जितना फंड इस सेक्टर को दिया गया है उसमें से 5,558 करोड़ रुपये पब्लिक सेक्टर कि चुनिंदा कंपनियों के खाते में जाएंगी. ऐसे में आप कंपनियों के शेयर पर आने वाले वक्त में नजर बनाए रख सकते हैं. सरकार के फंड आवंटन के बाद इनके स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है.

इस टेबल में देखें कंपनियों के नाम और उन्हें आंवटित की गई राशि:

कंपनीCMP (₹)मार्केट कैप (₹)आवंटित राशि (करोड़ में)
Hindustan Shipyard LimitedNANA150
BEML Limited3,668.4516,005684
Bharat Electronics Limited281.802,14,030650
Mazagon Dock Shipbuilders
Limited
2,379.701,00,764500
Mishra Dhatu Nigam Limited298.206,15160
Goa Shipyard LimitedNANA20
Garden Reach Shipbuilders and
Engineers Ltd
1,596.6518,61250
Hindustan Aeronautics Limited3,774.952,63,6141750
Bharat Dynamics Limited1,253.3547,862200
Armoured Vehicles Nigam LimitedNANA173
Advanced Weapons and
Equipment India Limited
NANA329
Gliders India LimitedNANA2.50
India Optel LimitedNANA6
Munitions India LimitedNANA745.50
Troop Comforts LimitedNANA10
Yantra India LimitedNANA228

इन फंडिंग से भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना को अत्याधुनिक तकनीक और नए उपकरणों से लैस करने में मदद मिलेगी. साथ ही, इन कंपनियों के स्टॉक्स पर भी असर पड़ सकता है, जिससे निवेशकों की नजरें इस क्षेत्र पर टिकी रहेंगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.