इस डिफेंस स्टॉक पर लगा सकते हैं दांव जो दे सकता है 49 फीसदी का रिटर्न! जानें टारगेट प्राइस
डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और सबसिस्टम के इंटीग्रेशन में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी का मार्केट कैप 4,008 करोड़ है. इसे L&T से 1,250 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है. चलिए जानते हैं क्या है इसका टारगेट प्राइस…
डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और सबसिस्टम के इंटीग्रेशन में एक्सपर्टीज रखने वाली कंपनी DCX Systems Ltd को फोकस में रखा जा सकता है. फाइनेंशियल सर्विस फर्म पीएल कैपिटल ने डीसीएक्स सिस्टम्स के स्टॉक पर दांव लगाया है. चलिए जानते हैं क्या है इसका टारगेट प्राइस और इससे कितने रिटर्न की उम्मीद रख सकते हैं?
DCX Systems Ltd का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,008 करोड़ रुपये है. PL Capital ने 1 जनवरी के इसके शेयर प्राइस 359 रुपये पर टारगेट प्राइस जारी किया है. इसका टारगेट प्राइस 535 रुपये बताया गया है जो वित्त वर्ष 2026 तक लगभग 49 फीसदी का संभावित रिटर्न दे सकता है. 6 जनवरी को इसका शेयर 372.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है.
2022 में आया था कंपनी का IPO
2011-12 में शुरू हुई DCX Systems Limited डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और सबसिस्टम के इंटीग्रेशन में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी ने 9 नवंबर 2022 को IPO के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह विदेशी OEMs जैसे ELTA Systems Limited और Israel Aerospace Industries के लिए एक प्रमुख इंडियन ऑफसेट पार्टनर (IOP) के रूप में पहचानी जाती है. इसकी मुख्य मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कर्नाटक के बेंगलुरु में है, जिसमें 30,000 वर्ग फुट का क्षेत्र है.
ऑर्डर बुक: 31 दिसंबर 2024 तक DCX की ऑर्डर बुक 3,000 करोड़ से ज्यादा की है. इनके प्रमुख ऑर्डर्स में शामिल हैं: L&T से 1,250 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, जिसे तीन साल में पूरा किया जाना है और लॉकहीड मार्टिन से 850 करोड़ के विभिन्न वर्टिकल्स में कॉन्ट्रैक्ट.
कॉम्पिटिटर्स की तुलना में कहां खड़ी है DCX
DCX Systems का सीएमपी फिलहाल 372.95 के आसापास है, मार्केट कैप 4,008 करोड़, कंपनी कीबिक्री 1,278 करोड़, प्रॉफिट 72 करोड़, P/E 55.
HAL (Hindustan Aeronautics Limited):
CMP: ₹4,170
मार्केट कैप: ₹31,153 करोड़
बिक्री: ₹21,574 करोड़
प्रॉफिट: ₹1,010 करोड़
P/E: 30
BEL (Bharat Electronics Limited):
CMP: ₹293.9
मार्केट कैप: ₹2,243 करोड़
बिक्री: ₹10,579 करोड़
प्रॉफिट: ₹553 करोड़
P/E: 24
Mazagon Dock:
CMP: ₹2,243.8
मार्केट कैप: ₹9,864 करोड़
बिक्री: ₹6,440 करोड़
प्रॉफिट: ₹185 करोड़
P/E: 35
Bharat Dynamics:
CMP: ₹1,133.7
मार्केट कैप: ₹6,440 करोड़
बिक्री: ₹2,191 करोड़
प्रॉफिट: ₹41 करोड़
P/E: 32
DCX Systems की मार्केट कैप इसके प्रतिस्पर्धियों जैसे HAL और BEL से कम है, लेकिन यह एक तेजी से बढ़ते मार्केट सेगमेंट में काम करता है. सरकारी पहल और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स की बढ़ती मांग इसकी स्थिति मजबूत कर सकती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.