Hindustan Aeronautics, भारत इलेक्ट्रॉनिक समेत फोकस में ये 15 डिफेंस स्टॉक, 3.40 लाख की मजबूत है ऑर्डर बुक
पिछले कुछ समय से भारत में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है. अब भारत न केवल अपनी जरूरतों को पूरा कर रहा है, बल्कि एक्सपोर्ट भी कर रहा है. देश का लक्ष्य 2029 तक 3 लाख करोड़ रुपये की डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और 50 हजार करोड़ रुपये के डिफेंस एक्सपोर्ट का है. ऐसे में कई कंपनियों के पास कुल 3.40 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं.
Defense Stock: भारत डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले कुछ समय से भारत के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में इजाफा हुआ है. भारत अब अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ एक्सपोर्ट भी कर रहा है. भारत का लक्ष्य 2029 तक 3 लाख करोड़ रुपये का डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग करना है. साथ ही, 2029 तक 50,000 करोड़ रुपये का डिफेंस एक्सपोर्ट करने का लक्ष्य है. देश की शीर्ष 15 डिफेंस कंपनियों के पास अभी 3.40 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जो इस सेक्टर की तेजी से बढ़ती संभावनाओं को दिखाता है. आइए जानते हैं कि किस कंपनी के पास कितना ऑर्डर है:
Hindustan Aeronautics Limited (HAL)
दिसंबर 2024 तक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के पास 1,30,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर बुक है.
Bharat Electronics Limited (BEL)
1 जनवरी 2025 तक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के पास 71,100 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है.
Mazagon Dock Shipbuilders Limited (MDL)
31 दिसंबर 2024 तक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के पास 34,787 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है.
Garden Reach Shipbuilders and Engineers Limited (GRSE)
31 दिसंबर 2024 तक गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड की ऑर्डर बुक 23,877 करोड़ रुपये की है, जिसमें 10 परियोजनाओं के 40 प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
Cochin Shipyard Limited (CSL)
31 दिसंबर 2024 तक कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के पास 21,784 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है.
Bharat Dynamics Limited (BDL)
31 दिसंबर 2024 तक भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के पास 20,700 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है.
BEML Limited
फरवरी 2025 तक बीईएमएल लिमिटेड की ऑर्डर बुक लगभग 15,000 करोड़ रुपये की है.
Solar Industries India Limited
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड की कुल ऑर्डर बुक लगभग 13,100 करोड़ रुपये की है.
DCX Systems Limited
31 दिसंबर 2024 तक डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड की समेकित ऑर्डर बुक 3,359 करोड़ रुपये है.
Astra Microwave Products Limited
31 दिसंबर 2024 तक एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड की समेकित ऑर्डर बुक 2,332.6 करोड़ रुपये की थी.
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते गर्म रहेगा IPO का बाजर, जानें प्राइस बैंड, GMP और बाकी डिटेल
Mishra Dhatu Nigam Limited (MIDHANI)
31 दिसंबर 2024 तक मिश्र धातु निगम लिमिटेड के पास लगभग 1,906 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है.
MTAR Technologies Limited
31 दिसंबर 2024 तक एमटीएआर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के पास 1,030 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है.
Paras Defence and Space Technologies Limited
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के पास 30 सितंबर 2024 को समाप्त होने वाले पिछले 18 महीनों में लगभग 881 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है.
Zen Technologies Limited
31 दिसंबर 2024 तक ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के पास कुल 816.91 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है.
Ideaforge Technology Limited
31 दिसंबर 2024 तक आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड की ऑर्डर बुक लगभग 21 करोड़ रुपये की है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.