50,000 करोड़ पर पहुंच सकता है भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट, इन 3 Defence Stocks पर रखें पैनी नजर
भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 21,000 करोड़ तक पहुंच गया है, जो एक दशक पहले सिर्फ 2,000 करोड़ था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2029 तक इसे 50,000 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा है. इससे भारत की कुछ डिफेंस कंपनी को फायदा मिलेगा. ऐसे में उन कंपनी के स्टॉक्स को नजर में रख सकते हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की है कि भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 21,000 करोड़ तक पहुंच गया है, जो एक दशक पहले मात्र 2,000 करोड़ था. मध्य प्रदेश के महू छावनी में स्थित आर्मी वॉर कॉलेज (AWC) में अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने इस बारे नें बताया है. उन्होंने 2029 तक डिफेंस एक्सपोर्ट को 50,000 करोड़ तक ले जाने का टारगेट रखा है. अगर डिफेंस एक्सपोर्ट बढ़ा है और इसके आगे बढ़ने की उम्मीद है तो जाहिर तौर पर इसका फायदा कुछ कंपनियों को होगा, ऐसे में उनके स्टॉक्स पर नजर रखी जा सकती है. ऐसे तीन स्टॉक्स हैं चलिए उनके बारे में जानते हैं.
Bharat Dynamics Ltd
भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) का मार्केट कैप 41,920 करोड़ का है, बीते शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत 1,142.90 रुपये पर 1.55% की बढ़त के साथ बंद हुई.
कंपनी के पास लाइटवेट टॉरपीडो, काउंटरमेजर डिस्पेंसिंग सिस्टम, और आकाश वेपन सिस्टम 9 देशों को सप्लाई करने के एक्सपोर्ट ऑर्डर्स हैं. कंपनी के पास अप्रैल 2024 में 255 मिलियन डॉलर यानी 2200 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट भी है. इससे इसकी कुल निर्यात ऑर्डर बुक, 2449 करोड़ की हो जाएगी.
कंपनी अपने प्रोडक्ट रेंज को भी बढ़ा रही है जिसमें एयर-टू-एयर मिसाइल, एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM), और हेवी वेट टॉरपीडो को शामिल किया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी 21 देशों के लीड्स को ऑर्डर में बदलने का प्रयास कर रही है, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ जॉइंट वेंचर्स की भी कोशिश जारी है.
कंपनी Q2FY25 में रेवेन्यू 545 करोड़ रहा जो 12% की गिरावट है और नेट प्रॉफिट 123 करोड़ रहा जो 16% की गिरावट है.
Hindustan Aeronautics Ltd
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का मार्केट कैप 2.81 लाख करोड़ का है. बीते शुक्रवार इसके शेयर की कीमत 4,203 पर यानी 0.7% की गिरावट के साथ बंद हुई.
प्रोजेक्ट्स: कंपनी के पास 19,000 करोड़ के ऑर्डर्स हैं. साथ ही इसके पास Guyana Defence Forces को Hindustan-228 विमान सप्लाई करने का ऑर्डर है.
कंपनी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (Tejas), एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH), और Dornier Do-228 बनाने में माहिर है. इसकी Airbus और अन्य विदेशी कंपनियों के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को लेकर साझेदारी है और दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया में नए बाजारों पर फोकस भी है.
कंपनी का Q2FY25 में रेवेन्यू 5,977 करोड़ रहा जो 6% की वृद्धि है, इसका नेट प्रॉफिट 1,490 करोड़ रहा जो 20% की वृद्धि है. वित्त वर्ष 2024 में इसका रेवेन्यू 29,810 करोड़ रहा है.
Bharat Electronics Ltd
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का मार्केट कैप 2.13 लाख करोड़ है, बीते शुक्रवार इसके शेयर की कीमत 291.95 या 1.6% की गिरावट के साथ बंद हुई.
2024 में कंपनी का टर्नओवर 19,700 करोड़ रहा जो 13.65% की वृद्धि है, एक्सपोर्ट 92.98 मिलियन डॉलर रहा जो 92% की वृद्धि है और ऑर्डर बुक 407 मिलियन डॉलर की है.
यह TR मॉड्यूल्स, CoMPASS, रडार सिस्टम, और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सॉल्यूशंस में माहिर है. कंपनी ने डिफेंस प्रोजेक्ट्स के लिए विदेशी फर्मों के साथ रणनीतिक साझेदारी की है.
कंपनी का Q2FY25 में 4,605 करोड़ का रेवेन्यू रहा जो 15% की वृद्धि है, इसका नेट प्रॉफिट 1,093 करोड़ रहा जो 39% की वृद्धि है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.