JP Morgan का डिफेंस सेक्टर पर दांव, BEL के लिए तय किया ये टारगेट प्राइस
भारत का रक्षा क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है. सरकार की नई नीतियां और बढ़ते निवेश से इस क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जानिए कौन सी कंपनियों पर विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने पॉजिटिव रिएक्शन दिया है.
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने बाजार के आने वाले हालात के बारे में एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का डिफेंस सेक्टर रफ्तार पकड़ने वाला है ऐसे में अगर निवेशक इस सेक्टर में निवेश करते हैं तो उन्हें फायदे का सौदा हो सकता है. कंपनी का कहना है कि बढ़ते कैपेक्स, घरेलू उत्पादन पर जोर, तेजी से बढ़ते रक्षा निर्यात (पिछले 7 वर्षों में 46 प्रतिशत CAGR) और हाई रिटर्न के वजह से यह सेक्टर लंबे समय तक आकर्षक बना रहेगा.
जेपी मॉर्गन के अनुसार, पिछले एक दशक में भारत सरकार ने नीतियों, प्रक्रियाओं और दृष्टिकोण में बड़ा बदलाव लाकर घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा दिया है. इसका नतीजा यह है कि अगले 5 सालों में रक्षा क्षेत्र में कैपेक्स 85 बिलियन डॉलर से बढ़कर 150 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है. इसके चलते रक्षा क्षेत्र का राजस्व अगले कुछ वर्षों में 12-15 प्रतिशत CAGR की दर से बढ़ सकता है.
लंबी अवधि का विकास संभावित
जेपी मॉर्गन का कहना है कि यह क्षेत्र अभी विकास के शुरुआती चरण में है. कंपनी के मुताबिक, अगले 3 वर्षों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स जैसी कंपनियों के ऑर्डर इनफ्लो FY24 के कुल ऑर्डर बैकलॉग के 150 प्रतिशत तक पहुंच सकते हैं.
BEL है पहली पसंद
जेपी मॉर्गन ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को सबसे पसंदीदा बताया है. कंपनी ने BEL के लिए “ओवरवेट” रेटिंग के साथ 2025 तक शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि BEL की राजस्व और ऑर्डर इनफ्लो स्ट्रीम सबसे ज्यादा विविधतापूर्ण है. कंपनी जमीन, वायु और नौसेना के सभी रक्षा उपकरण क्षेत्रों में काम करती है. इसके अलावा, BEL का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर रहा है और यह अन्य कंपनियों की तुलना में ज्यादा स्थिर प्रदर्शन करती है.
जेपी मॉर्गन का कहना है कि हाल ही में शेयरों में आई गिरावट निवेशकों के लिए अच्छा मौका है, खासतौर पर BEL और HAL जैसे बड़े खिलाड़ियों में.
कैसा रहा BEL का प्रदर्शन?
नवंबर 2024 के आखिरी कारोबारी दिन BEL 305 रुपये की कीमत पर खुला और उसका उच्चतम स्तर 310.60 रुपये रहा. कंपनी के शेयर 0.74 फीसदी के मामूली बढ़त के साथ 308 रुपये पर बंद हुआ. शुक्रवार को कंपनी ने 23,241,947 शेयरों का कारोबार किया. 52 सप्ताह में इसका उच्चतम स्तर 340.50 रुपये रहा है.इसने निवेशकों को एक साल में 118.44 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.