Desco Infratech के शेयरों का पॉजिटिव डेब्यू, 6.67 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर

1 अप्रैल को डेस्को इन्फ्राटेक के शेयरों की लिस्टिंग BSE पर हुई है. काफी टाइम बाद किसी आईपीओ की पॉजिटिव लिस्टिंग हुई है. बाजार की हालिया गिरावट ने शेयर बाजार के साथ-साथ आईपीओ बाजार में उथल-पुथल मचा रखा था. जिसके बाद आए एकाद को छोड़ दें तो किसी की लिस्टिंग पॉजिटिव नहीं हुई थी.

डेस्को इन्फ्राटेक के शेयरों की लिस्टिंग. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Desco Infratech IPO Listing: आज, 1 अप्रैल 2025 को बाजार में Desco Infratech के शेयरों की लिस्टिंग हो चुकी है. कंपनी के शेयर अपने इश्यू भाव से 150 से 6.67 फीसदी प्रीमियम पर हुए हैं. यानी इसकी लिस्टिंग BSE पर 160 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. जो ग्रे मार्केट रूझानों से कहीं बेहतर रहा. इस आईपीओ को 77.74 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया. आइए आपको इसके बारे में पूरा विस्तार से बताते हैं.

ग्रे मार्केट से बेहतर लिस्टिंग

लिस्टिंग से पहले, डेस्को इन्फ्राटेक के अनलिस्टेड शेयर 155.5 रुपये प्रति शेयर के आसपास ट्रेड कर रहे थे. लेकिन कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 160 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए.

डेस्को इन्फ्राटेक आईपीओ की डिटेल

बड़े निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स

डेस्को इन्फ्राटेक के आईपीओ को 77.74 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (HNI/NII) का सबसे ज्यादा सब्सक्रिब्शन देखने को मिला, जिन्होंने इसे 171.28 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं, रिटेल निवेशकों ने इसे 50.63 गुना और संस्थागत निवेशकों (QIBs) ने 20.76 गुना सब्सक्राइब किया.

इसे भी पढ़ें- अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए एक साथ दो खुशखबरी ! एक महीने में 20 फीसदी उछल चुका शेयर

कंपनी का कामकाज

डेस्को इन्फ्राटेक की शुरुआत जनवरी 2011 में हुई थी. यह सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को इंफ्रास्ट्रक्चर और मेंटेनेंस सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी मुख्य रूप से पाइपलाइन बिछाने, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, ईरेक्शन और कमीशनिंग का काम करती है. ये सेवाएं घरेलू और कमर्शियल गैस उपभोक्ताओं के लिए होती हैं. इसके अलावा, कंपनी बिजली वितरण, जल आपूर्ति, रिन्यूएबल एनर्जी और सोलर एनर्जी के सेक्टर में भी काम कर रही है.

मैनेजर और रजिस्ट्रार

इस आईपीओ का मैनेजमेंट Smart Horizon Capital Advisors ने किया, जबकि Bigshare Services इसके रजिस्ट्रार रहे थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.