23 दिन पहले हुआ लिस्ट, दे दिया 143 फीसदी का रिटर्न, इस SME स्टॉक में गिरते बाजार में भी लगा अपर सर्किट
Toss The Coin के शेयर में आज अपर सर्किट लगा है. कंपनी ने अपनी लिस्टिंग के बाद से शानदार रिटर्न दिया है. इसकी लिस्टिंग 90% प्रीमियम पर हुई थी. Toss The Coin एक मार्केटिंग कंसल्टिंग फर्म है. यह कंपनी अमेरिका, ब्रिटेन, लैटिन अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्रों में अपने कस्टमर्स के लिए सर्विस प्रदान करती है.
Toss The Coin: बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. इस दौरान कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई. लेकिन इस गिरते मार्केट में Toss The Coin के शेयर बीएसई पर 5 फीसदी के अपर सर्किट को छूते हुए 842.55 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए. पिछले तीन दिनों में इस एसएमई कंपनी के शेयर में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह अपने इश्यू प्राइस 182 रुपये के मुकाबले 90 फीसदी प्रीमियम पर 345.80 रुपये पर लिस्ट हुआ था. यह अपने लिस्टिंग प्राइस से 132 फीसदी उछल चुका है.
एक्सचेंज ने घटाई थी लिमिट
Toss The Coin के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी तब भी देखी गई जब एक्सचेंज ने सर्किट लिमिट को कम कर दिया था. कंपनी ने प्राइस में बढ़ोतरी को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया था. Toss The Coin ने 6 जनवरी 2025 को प्राइस मूवमेंट पर कहा कि कंपनी के शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव पूरी तरह से बाजार से संबंधित है और यह बाजार की स्थितियों पर निर्भर है. कंपनी का न तो इस पर कोई नियंत्रण है और न ही उसे इसके कारणों की कोई जानकारी है.
कंपनी ने कहा कि ऐसी कोई अनडिस्कलोजड/प्राइस सेंसिटिव इनफार्मेशन या आगामी अनाउंस/कॉरपोरेट एक्शन नहीं है, जिसके बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित करने की आवश्यकता हो और जिसका कंपनी के शेयरों के प्राइस/वॉल्यूम पर प्रभाव पड़े. एक्सचेंज ने Toss The Coin के प्राइस बैंड को बुधवार, 1 जनवरी 2025 से 5 फीसदी से बदलकर 20 फीसदी कर दिया था. हालांकि, 3 जनवरी 2025 से बीएसई ने प्राइस बैंड को बदलकर 10 फीसदी कर दिया था और बुधवार, 8 जनवरी से इसे और घटाकर 5 फीसदी कर दिया.
यह भी पढ़ें: मैं इनकम टैक्स हूं: 165 साल से चुका रहे हैं भारतीय, इस बार सबको चाहिए बंपर छूट
क्या करती है कंपनी
Toss The Coin एक मार्केटिंग कंसल्टिंग फर्म है, जो कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस और एक्सपर्ट कंसल्टिंग सर्विस के माध्यम से B2B टेक्नोलॉजी कंपनियों को बढ़ने में मदद करती है. मार्केटिंग स्ट्रैटजी, ब्रांडिंग, कॉन्टेंट क्रिएशन और डिजाइन में विशेषज्ञता के साथ Toss The Coin विभिन्न साइज की टेक्नोलॉजी ऑर्गनाइजेशन के लिए प्रभावी गो-टू-मार्केट स्ट्रैटजी बनाती है. कंपनी के ग्राहकों में स्टार्टअप्स, एसएमई और बड़े एंटरप्राइज शामिल हैं. ये कंपनियां अमेरिका, ब्रिटेन, लैटिन अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्रों में अपने ग्राहकों के लिए सर्विस प्रदान करती हैं.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.