90 फीसदी की धमाकेदार लिस्टिंग के बाद अब डूब रहा है इस कंपनी का शेयर, क्या आपका पैसा भी दांव पर?

शेयर बाजार में दिसंबर में लिस्ट हुआ एक स्टॉक जबरदस्त चर्चा में रहा. पहले दिन निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला, लेकिन अब इस कंपनी के शेयरों के दाम गिर रहे हैं. क्या यह गिरावट चिंता की बात है? देखें कंपनी के फंडामेंटल क्या संकेत दे रहे हैं.

Dhanlaxmi Crop Science Ltd का शेयर NSE SME पर शानदार 90 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था, लेकिन अब इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. यह आईपीओ निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा और 555.83 गुना सब्सक्राइब हुआ. खासतौर पर, रिटेल निवेशकों ने 441.18 गुना और एनआईआई कैटेगरी ने 1,241.27 गुना बोली लगाई. 55 रुपये के इश्यू प्राइस पर लॉन्च हुआ यह स्टॉक लिस्टिंग के दिन 104.5 रुपये तक गया.

शेयर का प्रदर्शन

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर इस वक्त 43.7 फीसदी की गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं. मंगलवार को कंपनी के शेयर 3.05 फीसदी लुढ़क कर 58.80 रुपये पर बंद हुए.

शेयर बाजार में शुरुआत के बाद Dhanlaxmi Crop Science का शेयर दबाव में दिखा है. हालांकि, इसका ROCE (42.8%) और ROE (33.8%) काफी मजबूत हैं, लेकिन मार्केट कैप मात्र 96 करोड़ रुपये है जिससे यह छोटी कंपनियों की कैटेगरी में आता है. SME सेक्टर की कंपनी होने के कारण इसमें उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहती है.

शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि आईपीओ में जबरदस्त ओवरसब्सक्रिप्शन के बाद प्रॉफिट बुकिंग शुरू हो गई, जिससे स्टॉक में गिरावट आई.

किसके पास कितनी हिस्सेदारी?

यह भी पढ़ें: 52 वीक हाई से 43 फीसदी टूटा बजाज हाउसिंग, लिस्टिंग प्राइस से 30% नीचे; क्या ₹100 पर आएगा शेयर?

क्या करती है कंपनी?

Dhanlaxmi Crop Science Ltd एक एग्री-टेक कंपनी है, जो 2005 से बीजों की रिसर्च, प्रोडक्शन और मार्केटिंग कर रही है. कंपनी पारंपरिक ब्रीडिंग और बायोटेक्नोलॉजी का मिश्रण करके हाइब्रिड और ओपन-पोलिनेटेड सीड्स विकसित करती है जिससे किसानों को बेहतर पैदावार और कीट प्रतिरोधी फसलें मिलती हैं.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.