एक साल 1,400 फीसदी का मुनाफा, अब होगा स्टॉक स्प्लिट, याद रखें ये तारीख
1 साल में 1,400 फीसदी का ताबड़तोड़ मुनाफा देने के बाद अब इस शेयर का स्टॉक स्प्लिट होने वाला है. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
एक ऐसा शेयर जिसने 1 साल में 1,400 फीसदी से ज्यादा का बंपर मुनाफा दिया है. अब खबर है कि इस शेयर का स्टॉक स्प्लिट होने वाला है. इस शेयर का नाम Diamond Power Infrastructure Ltd है. आज के इस शेयर में 1.53 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
3 दिसंबर को होगा स्टॉक स्प्लिट
Diamond Power Infrastructure अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है. इसके बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर को 10 शेयर में विभाजित करने का फैसला किया है. जिसके बाद इसके शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये हो जाएगी. इसके लिए 3 दिसंबर की तारीख चुनी गई है.
एक साल में 1,400 फीसदी से ज्यादा का दिया मुनाफा
Diamond Power Infrastructure Ltd के शेयर ( खबर लिखने वक्त तक ) 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1,479 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने बीते 1 साल में 1,400 फीसदी से ज्यादा का जबरदस्त मुनाफा दिया है. हालांकि इसमें एक महीने में गिरावट देखी गई है. बीते एक महीने में इस शेयर में 22 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. 22 नवंबर 2013 को इसे 98 रुपये के भाव पर ट्रेड करते देखा गया था.
शेयर का फंडामेंटल
- इस शेयर का मार्केट कैप ( आज की तारीख तक ) 7,588 करोड़ रुपये है.
- इसका PE Ratio 255.31 है.
- शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है.
- रिटर्न ऑन इक्विटी निगेटिव है.
- कंपनी की बुक वैल्यू –175.14 है, तो इसका अर्थ हुआ कि कंपनी की कुल संपत्ति के मुकाबले उस पर कर्ज या अन्य देनदारियां ज्यादा हैं
क्या करती है कंपनी?
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड भारत में पावर उत्पादों और सेवाओं के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.